भूलकर भी ये 5 लोग न खाएं आमभूलकर भी ये 5 लोग न खाएं आमAshutosh Ojhaआमआम, गर्मी का वो स्वादिष्ट फल है जिसे हर कोई पसंद करता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ लोगों के लिए आम खाना नुकसानदायक हो सकता है। आइए जानते हैं.डायबिटीजआम में प्राकृतिक शुगर (fructose) की मात्रा बहुत अधिक होती है, जो डायबिटीज के मरीजों के लिए हानिकारक हो सकती है।पेट की समस्यायदि आपको पेट में जलन, अपच या दस्त की समस्या है, तो आम का सेवन इन समस्याओं को बढ़ा सकता है।गठिया के मरीजआम में ऑक्सालिक एसिड की मात्रा अधिक होती है, जो अर्थराइटिस और गठिया रोगियों के लिए हानिकारक हो सकती है।हार्ट पेशेंटआम में फैट की मात्रा अधिक होती है, जो हृदय रोगियों के लिए हानिकारक हो सकती है।किडनी के मरीजआम में पोटेशियम की मात्रा अधिक होती है, जो किडनी के मरीजों के लिए नुकसानदायक हो सकती है।इन 7 लोगों को नहीं खाना चाहिए खजूर