इन 5 लोगों के लिए जहर से कम नहीं है नारियल पानीइन 5 लोगों के लिए जहर से कम नहीं है नारियल पानीAshutosh Ojhaनारियल पानी सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ लोगों को नारियल पानी पीने से बचना चाहिए? आइए जानते हैं.नारियल पानीदस्त या अन्य पाचन संबंधी समस्याओं वाले लोगों के लिए नारियल पानी का ज्यादा सेवन हानिकारक हो सकता है।लूज मोशन की समस्याकिडनी की समस्याओं से जूझ रहे लोगों के लिए नारियल पानी में मौजूद पोटैशियम नुकसानदायक हो सकता है।किडनी के मरीजनारियल पानी ब्लड प्रेशर को कम कर सकता है, इसलिए जिन्हें पहले से ही लो ब्लड प्रेशर की समस्या है उन्हें इससे बचना चाहिए।लो ब्लड प्रेशरनारियल पानी में नेचुरल शुगर होती है, जो डायबिटीज के मरीजों के लिए नुकसानदेय हो सकती है।डायबिटीजकुछ लोगों को नारियल से एलर्जी होती है, उनके लिए भी नारियल पानी हानिकारक हो सकता है।एलर्जीवेब स्टोरी में दी गई जानकारी पर अमल करने से पहले डॉक्टर की राय अवश्य ले लें। News24 की ओर से कोई जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है।Disclaimer