इन 5 लोगों के लिए जहर से कम नहीं है चने खानाइन 5 लोगों के लिए जहर से कम नहीं है चने खानाAshutosh Ojhaपाचन संबंधी समस्याएंजिन लोगों को पाचन संबंधी समस्याएं हैं। उन लोगों को गैस, पेट फूलना और अपच जैसी समस्या हो सकती है क्योंकि चने में फाइबर की मात्रा अधिक होती है।हृदय रोग की समस्याएंजिन लोगों को हार्ट संबंधी समस्याएं हैं। उनके लिए चने का सेवन हानिकारक हो सकता है क्योंकि चने में सोडियम की मात्रा अधिक होती है।किडनी की समस्याकिडनी स्टोन की समस्या या किडनी में किसी भी तरह के इन्फेक्शन से जूझ रहे लोगों को भी ज्यादा मात्रा में चने का सेवन नहीं करना चाहिए।अर्थराइटिस के मरीजअर्थराइटिस और गठिया के मरीजों को भी चने बहुत ही कम मात्रा में खाने चाहिए।प्रेग्नेंट महिलाएंडॉक्टरों के अनुसार, गर्भावस्था में सीमित मात्रा में ही चने का सेवन करना चाहिए, क्योंकि अधिक मात्रा में खाने से नुकसान हो सकता है।Disclaimerवेब स्टोरी में दी गई जानकारी पर अमल करने से पहले डॉक्टर की राय अवश्य ले लें। News24 की ओर से कोई जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है।इन 7 लोगों को नहीं खाना चाहिए अखरोट