इन 5 लोगों को नहीं देखना चाहिए होलिका दहनइन 5 लोगों को नहीं देखना चाहिए होलिका दहन Ashutosh Ojhaनई दुल्हनशादी के बाद पहली बार नई दुल्हन को होलिका दहन देखना अशुभ माना जाता है। ऐसा करने पर शादीशुदा जीवन कष्टमय हो सकता है।गर्भवती महिलाएंमाना जाता है कि होलिका दहन देखने से गर्भस्थ शिशु पर बुरा असर पड़ता है।नवजात शिशुशास्त्रों के मुताबिक नवजात शिशु को भी होलिका दहन देखने की मनाही है। ऐसा करने से बच्चे के मन-मस्तिष्क पर नकारात्मक असर पड़ता है।सास और बहूमान्यता है कि सास और बहू को एक साथ होलिका दहन देखने से रिश्तों में दरार आती है।इकलौती संतानमान्यताओं के अनुसार, इकलौती संतान वाले दंपत्ति को होलिका दहन नहीं देखना चाहिए।