Deeksha Priyadarshi
महल जैसी दिखने वाली महाराजा एक्सप्रेस राजस्थान को कवर करने वाली सुपर एक्सप्रेस ट्रेन है। इससे रणथंबोर, बीकानेर, जोधपुर, उदयपुर सहित दिल्ली, आगरा और मुंबई सहित कई जगहों पर घूम सकते हैं।
महाराजा एक्सप्रेस में रेस्टोरेंट, लग्जरी रूम, बटलर सर्विस और बाथरूम जैसी कई लग्जरी सुविधाएं मिलती हैं। इसमें ट्रैवल करने में 3.9 लाख रुपए से लेकर 19.9 लाख रुपए का खर्च आ सकता है।
पैलेस ऑन व्हील्स में लग्जरी रूम्स के अलावा रेस्तरां, सैलून, बार सहित कई सुविधाएं मिलती हैं।
ये ट्रेन दिल्ली से राजस्थान के जोधपुर, भरतपुर जैसलमेर, उदयपुर, चितौड़गढ़, सवाई माधोपुर और जयपुर घूम सकते हैं। इस ट्रेन में घूमने के लिए 5.9 से 10.7 लाख किराया चुकाना पड़ सकता है।
गोल्डन चैरियट दक्षिण भारत के कई शहर घूम सकते हैं। इस ट्रेन में लग्जरी कैबिन, स्पा एरिया, मिनी जिन और बार जैसी कई सुविधाएं मिलती हैं। इसमें घूमने के लिए 1.9 लाख से 4.41 लाख खर्च करने पड़ सकते हैं।
ये भारत की सबसे महंगी लग्जरी ट्रेनों में से एक है। इस ट्रेन से महाराष्ट्र, राजस्थान और गुजरात के कई जगहों पर घूम सकते हैं। इसमें घूमने के लिए 7.5 लाख रुपये से लेकर 11.10 लाख रुपये खर्च करना पड़ सकता है।
इस ट्रेन को बुद्धिस्ट सर्किट ट्रेन के तौर पर भी जाना जाता है। इसमें लाइब्रेरी, किचन, रेस्त्रां, मसाज पार्लर जैसी कई सुविधाएं मिलती हैं। इसमें ट्रैवल करने के लिए 2 लाख रुपए खर्च करने होंगे।