लिपस्टिक लगाने के 5 गंभीर नुकसानलिपस्टिक लगाने के 5 गंभीर नुकसानAshutosh Ojhaएलर्जी और त्वचा में जलनकुछ लिपस्टिक में मौजूद केमिकल, जैसे कि सुगंध, रंग और प्रिजर्वेटिव, एलर्जी और त्वचा में जलन पैदा कर सकते हैं। कैंसर का खतराकुछ लिपस्टिक में फॉर्मेल्डिहाइड जैसे केमिकल होते हैं, जिसकी वजह से कैंसर हो सकता है।किडनी की समस्या लिपस्टिक में मौजूद कैडमियम केमिकल के कारण किडनी फेलियर और पेट के ट्यूमर जैसी समस्याएं हो सकती हैं।पेट से जुड़ी समस्यालिपस्टिक लगाकर खाना खाते वक्त ये आपके पेट में जा सकती है, जिससे आपको पेट से जुड़ी समस्या हो सकती है। होंठ सूखना और फटनाकुछ लिपस्टिक में ऐल्कोहॉल होता है, जो होंठों को सूखा और फटा हुआ बना सकता है।