Microwave में गर्म करते ही ये 5 चीजें तुरंत बन जाती हैं जहर

Ashutosh Ojha

चावल

माइक्रोवेव में चावल गर्म करने से बचें, ऐसा करने से फूड प्वॉइजनिंग हो सकती है।

उबले अंडे

भूलकर भी माइक्रोवेव में अंडा गर्म न करें, ऐसा करने से अंडा फट सकता है और अंडे को दोबारा गर्म करने से 'कार्सिनोजेनिक टॉक्सिन' निकलता है, जो हेल्थ के लिए काफी हानिकारक होता है। 

चिकन

चिकन को माइक्रोवेव में नहीं पकाना चाहिए क्योंकि माइक्रोवेव अंदर से बाहर की बजाय  बाहर से अंदर की ओर गर्म करता है इसकी वजह से चिकन के अंदर के बैक्टीरिया खत्म नहीं हो पाते हैं। जिसकी वजह से आपकी हेल्थ खराब हो सकती है।

कॉफी

माइक्रोवेव में दोबारा कॉफी गर्म  करने से इसका स्वाद फीका हो  जाता है। इसलिए ऐसा करने से बचें।

मछली

अगर मछली को दोबारा गर्म करेंगे तो उसकी सारी सॉफ्टनेस खत्म हो जाती है।