किस करने के 5 जबरदस्त फायदे
Image Credit : Google
किस करने से आपकी बॉडी में हैप्पी हार्मोंस रिलीज होने लगते हैं। जिससे आपको खुशी वाली फीलिंग आती है। किस करने से आपके शरीर से ऑक्सीटोसिन, डोपामिन और सेरोटोनिन जैसे कैमिकल्स बाहर निकलते है।
बढ़ते है हैप्पी हार्मोन
Image Credit : Google
किस करने से आपका कोर्टिसोल का स्तर कम होता है जिससे आप तनाव मुक्त महसूस करते है। किस करने से आपके फेस पर स्माइल आ जाती है। ऐसे में आप तनाव, स्ट्रेस और थकान जैसी कई परेशानियों से दूर हो जाते हैं।
किस करने से तनाव दूर
Image Credit : Google
आपको जानकर आश्चर्य होगा कि किस करने से आपकी इम्यूनिटी स्ट्रोंग होती है। किस आपकी हाइपरसेंसिटिविटी को कम करता है।
इम्यूनिटी बूस्ट करे
Image Credit : Google
किस करने से फेस की मसल्स स्ट्रोंग बनती हैं। अगर आप लगातार किस करते हैं तो इसमें आपकी 34 फेसिला मसल्स और 112 पोस्टुरल मसल्स शामिल होती हैं, जिससे आपके फेस पर झुर्रियों की समस्या दूर होती है और लंबे समय तक यंग बना रहता है।
फाइन लाइन्स को घटाए
Image Credit : Google
किस करने से आप लंबे वक्त तक जवां बने रहते हैं। इससे आपके होंठ, गाल, चेहरा, जीभ, जबड़ा और गर्दन की मांसपेशियों का व्यायाम होता है। साथ ही किस करने से आपका ब्लड सर्कुलेशन भी बेहतर होता है।
किस करने के अन्य लाभ
Image Credit : Google