इन 10 आसान उपायों से प्रसन्न होंगे हनुमानजी

Image Credit : Google

मंगलवार या शनिवार को हनुमान मंदिर में जाकर आप बजरंगबली को सिंदूर और चमेली के तेल का चोला चढ़ाएं। मान्यता है कि ऐसा करने से बजरंगबली प्रसन्न होते हैं।

Image Credit : Google

चमेली के तेल और सिंदूर

हनुमानजी को आप तुलसी के पत्तों से बनी माला पहना कर भी प्रसन्न कर सकते हैं। कहा जाता है कि हनुमान जी को तुलसी के पत्तों की माला बेहद प्रिय है। 

Image Credit : Google

तुलसी के पत्तों की माला

हनुमान को गुड़, चने, केले और लड्डू का भोग अति प्रिय है। यह प्रसाद बंदरों को भी खिलाने से हनुमानजी जल्द प्रसन्न होते हैं।

Image Credit : Google

लड्डू के भोग

हनुमानजी को लौंग अर्पित करके भी खुश किया जाता है। ऐसे में किसी मंगल के दिन मंदिर जाकर उन्हें लौंग की माला अर्पित करना चाहिए।

Image Credit : Google

हनुमानजी को लौंग

हनुमान चालीसा में चमत्कारी चौपाइयां हैं, जिसमें श्रीराम और हनुमान की महिमा का गुणगान होता है। आप नियमित यह पाठ पढ़कर हनुमान कृपा के पात्र बन सकते हैं।

Image Credit : Google

हनुमान चालीसा

रामायण और रामचरितमानस की चौपाइयां भी पढ़ने से भी हनुमान जी की असीम कृपा की प्राप्ति होती है। ऐसे में आप इस उपाय को मंगलवार के दिन कर सकते हैं।

Image Credit : Google

रामचरितमानस की चौपाइयां

हनुमान जी के 12 चमत्कारी नाम, जो उनके चरित्र को प्रकट करते हैं, इन नामों का जाप करने से भी आप कृपा के पात्र बनते हैं। हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए यह नित्य पढ़ें।

Image Credit : Google

चमत्कारी नाम

सवा किलो आटे की रोटी सेक कर तैयार करें। फिर इसके ऊपर घी डालें और चीनी के साथ तुलसी पत्तें डालें। किसी मंदिर में जाकर यह हनुमानजी को भोग चढ़ाएं। हनुमान जी के मंत्रो का जाप करें। फिर इस रोटी के टुकड़े करके गायों को खिला दें।

Image Credit : Google

हनुमान जी को भोग

हनुमान जी को श्रीराम का सेवक कहा जाता है। आप जितनी ज्यादा भक्ति श्री राम की करेंगे, उतना ही हनुमान जी की कृपा के पात्र बनेंगे।

Image Credit : Google

श्रीराम की भक्ति

पितृ पक्ष के दौरान श्राद्ध कर्म शाम, रात, सुबह या अंधेरे के दौरान नहीं करने चाहिए। क्योंकि इस समय में श्राद्ध कर्म संपन्न करने से पितर प्रसन्न नहीं होते हैं।

Image Credit : Google

इस समय ना करें श्राद्ध कर्म