शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या से भी मुक्ति दिलाएंगे ये 10 उपाय
Image Credit : Google
शनि दोष से छुटकारा पाने के लिए शनिदेव को प्रसन्न करना चाहिए। इसके लिए कौए और काले कुत्ते की सेवा करनी चाहिए। ऐसा करने पर शनि देव बहुत ही जल्दी खुश होते हैं।
Image Credit : Google
काले कुत्ते और कौए की सेवा
शनि दोष से छुटकारा पाने के लिए रोज सुबह उठ कर नहाधोकर हनुमान चालीसा का पाठ करें। थोड़े से जल में दूध और दो दाने चीनी के डालकर बड़ यानि बरगद के पेड़ पर चढ़ाकर गीली मिट्टी का तिलक लगाएं। इससे शनि की कृपा मिलती है।
Image Credit : Google
हनुमान चालीसा
शनि ग्रह शांति के लिए कई उपाय किये जाते हैं। जिनमें से एक शनिवार का व्रत, हनुमान जी की आराधना, शनि मंत्र, शनि यंत्र, छायापात्र दान करना प्रमुख उपाय हैं।
Image Credit : Google
व्रत-उपवास और मंत्र
शनिवार के दिन एक लोहे के कटोरे में साबुत उड़द, काले चने और सरसों का तेल मिलाकर एक साथ डाल दें। अब इन सभी को एक साथ लपेटकर उस पर वही कटोरा रख दें और अपने माथे पर लगा कर इसे दान देना शुरू करें। इससे शनि दोष कम होता है।
Image Credit : Google
दान
इसके अलावा आप शनि दोष को दूर करने के लिए शनिवार के दिन कुछ मंत्रों का जाप भी करने सकते हैं। जैसे-'ॐ प्रां प्रीं प्रौं स: शनैश्चराय नम:' और 'ॐ ऐं ह्लीं श्रीशनैश्चराय नम:'।
Image Credit : Google
शनि मंत्र
शनिवार के दिन पीपल के 11 पत्तों की एक माला बना कर शनि मंदिर में अर्पित करें। शनि देव को माला चढ़ाते समय 'ऊँ श्रीं ह्रीं शं शनैश्चराय नमः' का जाप करते रहें।
Image Credit : Google
बिजनेस में तरक्की के लिए
शनिवार के दिन पीपल के पेड़ में कच्चे सूत के धागे को सात बार लपेटें। ऐसा करते समय मन में शनिदेव का ध्यान करें। ऐसा करने से आपकी उन्नति के मार्ग में कोई परेशानी नहीं आएगी।
Image Credit : Google
सफलता के लिए