वो 10 नौकरियां जो भविष्य में खत्म हो जाएंगी

Ashutosh Ojha

प्रिंट मीडिया

आज के डिजिटल युग में लोगों के पास अखबार से पहले ही खबरें आ जाती हैं। आशंका जताई जा रही है कि आने वाले समय में इस क्षेत्र में नौकरियां खत्म हो जाएंगी।

अंपायर

ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की एक स्टडी के मुताबिक कंप्यूटराइजेशन की वजह से स्पोर्ट्स रेफरी या अंपायर की नौकरियों पर भी संकट आ सकता है।

]

टेक्सटाइल वर्कर

इस सेक्टर में मैन्यूफैक्चरिंग का ज्यादातर काम मशीनों से हो रहा है। इसलिए इस सेक्टर में वर्कर्स के लिए काफी कम अवसर बचे हैं।

ड्राइवर

रिपोर्ट के मुताबिक 5 से 10 सालों में Cars driveless हो जाएंगी। कई देशों में ऐसी कारों की टेस्टिंग भी चल रही है।

कैफे और रेस्तरां में वेटर्स

आजकल रोबोट वेटर्स मार्केट में आ गए हैं, जिसकी वजह से आने वाले समय में वेटर्स की नौकरियों पर संकट है।

ट्रेवल एजेंट्स

तमाम वेबसाइट्स और एप्स की मदद से लोगों को ट्रेवल संबंधी सारी सुविधाएं मिल रही हैं। ऐसे में आने वाले सालों में इस सेक्टर की नौकरियां खतरे में हैं।

कैशियर

आजकल डिजिटल लेनदेन ने बैंकिंग को आसान बना दिया है। संभव है आने वाले दिनों में आपको बैंक में कैशियर नजर न आएं।

अकाउंटेंट्स

टैक्स फाइल करने वालों की नौकरियां खतरे में हैं क्योंकि ज्यादातर लोग टैक्स एप्स के जरिए भर देते हैं।

पोस्टल सर्विस क्लर्क

पोस्टल सर्विस भी भविष्य में टेक्नोलॉजी बेस्ड हो जाएंगी। आने वाले समय में ये नौकरियां खतरे में पड़ सकती हैं।

बिल्डर्स

आजकल के समय में 3D टेक्नोलॉजी की मदद से 24 घंटे के भीतर घर बना पाना मुमकिन है। अगर ऐसा ही चलता रहा तो बिल्डर का प्रोफेशन अतीत की बात हो जाएगी।