इन 10 देश में है दुनिया का सबसे बड़ा रेल नेटवर्कइन 10 देश में है दुनिया का सबसे बड़ा रेल नेटवर्कAshutosh Ojhaअमेरिकारेल नेटवर्क के मामले में अमेरिका दुनिया में पहले नंबर पर है। यहां का रूट 2 लाख 93 हजार 564 किलोमीटर है।चीन1 लाख 50 हजार किलोमीटर में फैला चीन का रेल नेटवर्क दुनिया में दूसरे नंबर पर है।रूसलिस्ट में तीसरे नंबर पर है रूस। यहां का रेल नेटवर्क 1 लाख 5 हजार किलोमीटर तक फैला है।भारत93 हजार किलोमीटर में फैला भारत का रेल नेटवर्क दुनिया का चौथा सबसे बड़ा नेटवर्क है।कनाडालिस्ट में कनाडा 5वें स्थान पर है। यहां का रेल नेटवर्क 49 हजार 500 किलोमीटर लंबाई कवर करता है।ब्राजील47 हजार किलोमीटर में फैला इस देश का रेल नेटवर्क दुनिया में छठे नंबर पर है।ऑस्ट्रेलियाऑस्ट्रेलिया का रेल नेटवर्क करीब 35 हजार किलोमीटर लंबाई कवर करता है। लिस्ट में यह 7वें नंबर पर है।अर्जेंटीनाइस देश के रेलवे नेटवर्क की बात करें तो यह 32 हजार किलोमीटर लंबा है और यह दुनिया में 8वें स्थान पर है।कजाकिस्तान9वें स्थान पर इस कजाकिस्तान का रेल नेटवर्क लगभग 17 हजार 700 किलोमीटर का दायरा कवर करता है।साउथ अफ्रीका साउथ अफ्रीका का रेल नेटवर्क करीब 17 हजार 700 किलोमीटर में फैला है और यह 10वें नंबर पर है।