Tula Rashi: आपकी तुला राशि है और चंद्र कुंडली प्रभावित है. तो हीरा और ओपल धारण करनी चाहिए. कुंडली प्रभावित न होने पर इसे धारण करने से बचना चाहिए. तुला राशि वाले सरपोंखा की जड़ धारण कर सकते हैं. सरपोंखा की जड़ धारण करने से हीरा धारण करने का फल मिलता है. आप सरपोंखा की जड़ को शुक्रवार के दिन सुबह गंगा जल से शुद्ध करके धारण कर सकते हैं.
अगर जन्मकुंडली में देवगुरु बृहस्पति खराब प्रभाव दे रहे हैं तो इंसान को केले की जड़ को धारण करना चाहिए. कुंडली में बृहस्पति के कमजोर होने पर आपको दाहिनी बाजू पर केले के पेड़ की जड़ कको धारण करना चाहिए. इसे आप पीले धागे में गुरुवार के दिन धारण करें. इसे गंगा जल से शुद्ध करके धारण करें. इसके बारे में अधिक जानने के लिए ऊपर दिए गए वीडियो को देखें.
ये भी पढ़ें – Love Rashifal 2026: रिश्ते में बढ़ेगा प्यार या होगी तकरार, जानें कैसी रहेगी मेष से मीन तक सभी की लव लाइफ?
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.









