VIDEO: टीम इंडिया में ये बड़े बदलाव कर सकते हैं मोर्ने मोर्कल, शामिल होते ही दिया बड़ा बयान
Morne Morkel can make these changes: रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ 2 टेस्ट मैच की सीरीज खेलने के लिए तैयार है। पहला मुकाबला 19 सितंबर से खेला जाएगा। जबकि दूसरा मैच 27 सितंबर से खेला जाना है। भारतीय टीम का कैंप चेन्नई में लग चुका है। टीम इंडिया के साथ नए गेंदबाजी कोच मोर्न मोर्कल भी जुट चुके हैं। बीसीसीआई ने मोर्कल को नए बॉलिंग कोच का जिम्मा दिया है। मोर्कल ने टीम में शामिल होने के बाद भविष्य को लेकर बातचीत की है। उन्होंने कहा कि ' मैं अब सेटअप के साथ हूं, इंडिया के लिए साथ एक शानदार सफर बिताने के लिए उत्सुक हूं। मेरे लिए खिलाड़ियों के साथ अच्छे रिश्ते बनाना अहम हैं। मैं इनमें से कई खिलाड़ियों के साथ खेला हूं और आईपीएल की वजह से मेरे उनके साथ रिलेशन अच्छे रहे हैं। '
टीम में बदलाव को लेकर उन्होंने आगे कहा कि 'मैं खिलाड़ियों को समझने और उनके मजबूत और कमजोर पक्षों को जानने का प्रयास कर रहा हूं। आगामी सीरीज में उनके लक्ष्य तय करने में मदद करना चाहता हूं। मैं अपने अनुभव को खिलाड़ियों के साथ साझा करूंगा।'
ये भी पढ़ें: IPL 2025: गुजरात टाइटंस से कट सकता है इस दिग्गज खिलाड़ी का पत्ता, 2 साल से कर रहा है फ्रेंचाइजी को मायूस!
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.