Sharad Pawar open letter: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और एनसीपी नेता अजित पवार ने ओपन लेटर लिखा है। इस लेटर में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की है। वहीं, खुलकर चाचा शरद पवार से अलग होने के कारणों के बारे में भी चर्चा की है। लेटर में उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह का भी जिक्र किया है। एनसीपी नेता ने X (पूर्व में ट्विटर) पर अपने इस लेटर को शेयर किया है।
इरादा किसी का अपमान करना नहीं
इस पत्र में उन्होंने कहा कि उनके काम करने का तरीका प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की तरह है। शराद पवार का नाम लिए बिना उन्होंने आगे लिखा कि मेरे मन में हमेशा बड़ों के प्रति सम्मान की भावना रही है, मेरा इरादा बुजुर्गों और वरिष्ठजनों का अनादर करना नहीं है। अजित पवार ने आगे कहा कि मुझे पीएम और गृह मंत्री की लीडरशिप में देश में किए जा रहे विकास कार्य महत्वपूर्ण लगे। मैंने महाराष्ट्र के विकास के लिए गठबंधन में आने का निर्णय लिया है।