17 घंटे तक 35 फीट गहरी सुरंग में रही मासूम, NDRF ने ऐसे चलाया रेस्क्यू ऑपरेशन
Rajasthan Dausa Girl Fall into 35 Feet Tunnel: राजस्थान के दौसा में एक छोटी सी मासूम 35 फीट गहरी सुरंग में जा गिरी। इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। स्थानीय पुलिस ने बच्ची को बाहर निकालने की पुरजोर कोशिशें की। मगर सारी कोशिश नाकाम साबित हो गई। 17 घंटे की कड़ी मश्क्कत के बाद बच्ची को बोरवेल से बाहर निकाल लिया गया।
दौसा में एक बच्ची खेलते समय खेत में बने बोरवेल में गिर पड़ी। बोरवेल 35 फीट गहरा था। बच्ची की जान पर बन आई थी। इस घटना से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी लेकिन पुलिस बच्ची को बाहर निकालने में सफल नहीं हो सकी। आखिर में NDRF की टीम को मौके पर बुलाया गया। बचाव कर्मियों ने पूरी रात कड़ी मश्क्कत की। बच्ची को बाहर निकालने की सारी तरकीबें फेल हो रही थीं। आखिर में टीम को सुबह 10 बजे रेस्क्यू ऑपरेशन में सफलता मिली। बच्ची को सुरक्षित बाहर निकाला गया और उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। देखें वीडियो...
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.