India vs Pakistan: भारत और पाकिस्तान के बीच 5 अक्टूबर को महिला विश्व कप 2025 में मुकाबला खेला गया था. इससे पहले भारत और पाकिस्तान 3 बार एशिया कप 2025 में आमने सामने हुए थे. भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले पर अब इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल अथर्टन ने सवाल खड़े कर दिए हैं. उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले को बंद करने की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि भारत-पाकिस्तान मैच स्पष्ट रूप से व्यापक तनाव का प्रतीक बन गया है. इन मैचों से आर्थिक लाभ तो होता है, लेकिन दोनों देशों के बीच चल रहे तनाव के कारण ऐसे मैच समस्याग्रस्त हो जाते हैं. किसी भी गंभीर खेल के लिए अपनी आर्थिक जरूरतों के हिसाब से टूर्नामेंट के मैच आयोजित करना किसी भी सूरत में उचित नहीं है. क्रिकेट कभी कूटनीति का माध्यम था. अब यह दुष्प्रचार का साधन बन गया है, उन्होंने सुझाव दिया कि आईसीसी टूर्नामेंटों के मैचों के ड्रॉ को पारदर्शी बनाए. अगर दोनों टीमें हर बार नहीं मिलतीं, तो ऐसा ही हो. अधिक जानकारी के लिए आप वीडियो देख सकते हैं.
Wednesday, 12 November, 2025
---विज्ञापन---
‘बंद करो IND vs PAK मैच…’, भड़क उठा इंग्लैंड का पूर्व कप्तान
India vs Pakistan: भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चल रहा है. इसके बाद भी भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले खेले जा रहे हैं. पिछले एक महीने में दोनों देशों के बीच पुरुष और महिला को मिलाकर 4 मैच खेले जा चुके हैं. अब भारत-पाक मैच पर इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी ने सवाल खड़े किए हैं. उनका बयान चर्चा में आ चुका है.
---विज्ञापन---
First published on: Oct 06, 2025 06:38 PM
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.
संबंधित खबरें









