India vs South Africa: शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया अपने घरेलू मैदान पर साउथ अफ्रीका से भिड़ने के लिए तैयार है. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 14 नवंबर से दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा. इस मुकाबले में भारतीय टीम शानदार जीत के साथ सीरीज का आगाज करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. भारत ने हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज को 2-0 से अपने नाम किया था, जबकि अफ्रीकी टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज को 1-1 की बराबरी पर खत्म किया था. ऐसे में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलने वाला है. वहीं, भारत को जीत हासिल करने के लिए साउथ अफ्रीका के 5 खतरनाक खिलाड़ियों से बचकर रहना होगा.
इसमें सबसे पहला नाम ऐडन मार्करम का है, जिन्होंने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक ठोककर अफ्रीका को चैंपियन बनाया था. भारतीय गेंदबाजों को जल्द से जल्द मार्करम को पवेलियन भेजना होगा. वहीं, भारतीय बल्लेबाजों को तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा से संभल कर रहना होगा. रबाडा टेस्ट में प्रोटियाज टीम के सबसे खतरनाक गेंदबाजों में से एक हैं. वहीं, हाल ही पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अपनी फिरकी से कहर बरपाने वाले स्पिनर केशव महाराज से भी भारतीय बल्लेबाजों को बचकर रहना होगा. इसके बाद साइन हार्मर से भी टीम इंडिया को सावधान रहना होगा. हार्मर फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 1000 से भी ज्यादा विकेट से चुके हैं. वहीं, अफ्रीकी कप्तान टेम्बा बावूमा कप्तानी के साथ-साथ बल्लेबाजी से भी भारत को मुश्किल में डाल सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें.









