IND vs NZ: बांग्लादेश और पाकिस्तान को हराने के बाद अब टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले की तैयारी कर रही है। इस मुकाबले में जीत दर्ज करके टीम इंडिया पॉइंट्स टेबल में टॉप पर फिनिश करने के लिए दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में उतरेगी. रोहित शर्मा और गौतम गंभीर इस मुकाबले की प्लेइंग 11 में कुछ बड़े बदलाव करने का प्लान बना सकते हैं.
📸📸 Prepping 🆙 for #NZvIND 👌👌#TeamIndia | #ChampionsTrophy pic.twitter.com/YpL0V6aCKw
---विज्ञापन---— BCCI (@BCCI) February 27, 2025
प्लेइंग 11 में बड़े बदलाव के साथ उतर सकती है टीम इंडिया
सेमीफाइनल में एंट्री कर चुकी टीम इंडिया अब न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में बेंच पर बैठे खिलाड़ियों को आजमा सकती है. पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में फिटनेस के समस्या से जूझ रहे मोहम्मद शमी को सेमीफाइनल से पहले आराम दिया जा सकता है. उनकी जगह अर्शदीप सिंह को प्लेइंग 11 में मौका मिल सकता है. स्पिन ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को भी आराम दिया जा सकता है. जडेजा की जगह वाशिंगटन सुंदर को भी दुबई के बीच पर आजमाया जा सकता है. कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच गौतम गंभीर कुलदीप यादव को आराम देकर वरुण चक्रवर्ती को प्लेइंग 11 में मौका मिल सकता है.
यहां पर देखें संभावित प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा और अर्शदीप सिंह.
ये भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: बिना एक मैच जीते भी पाकिस्तान पर बरसेगा पैसा! ICC देगा करोड़ों की प्राइज मनी