India vs Australia 3rd T20I: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला होबार्ट के बेलेरिव ओवल में खेला गया, जहां टीम इंडिया ने 5 विकेट से शानदार जीत दर्ज की. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने सीरीज 1-1 की बराबरी से बराबरी कर ली है. इस मुकाबले में कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 186 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया की ओर से टिम डेविड ने धमाकेदार 74 रन बनाए, वहीं मार्कस स्टोइनिस ने भी 64 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली.
वहीं, 187 रन के टारगेट का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत कुछ खास नहीं रही. टीम ने सिर्फ 33 रन पर ही अभिषेक शर्मा का विकेट खो दिया. इसके बाद भी नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे और एक समय स्कोर 111 पर 4 विकेट हो चुके थे. ऐसे मुश्किल वक्त में वाशिंगटन सुंदर ने मोर्चा संभाला. उन्होंने शानदार बैटिंग करते हुए सिर्फ 23 गेंदों में नाबाद 49 रन ठोके और टीम को 5 विकेट से जीत दिलाई. सुंदर को पिछले दो मैचों में खेलने को खेलने का मौका नहीं मिला था. ऐसे में तीसरे टी20 में मौका मिलते ही सुंदर ने बड़ा धमाका कर दिया. वहीं, भारत की ओर से गेंदबाजी में अर्शदीप सिंह ने 3 विकेट झटके, वरुण चक्रवर्ती को 2 विकेट मिले और शिवम दुबे ने भी एक विकेट अपने नाम किया. अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें.









