IND A vs SA A: इंग्लिश दौरे पर चौथे टेस्ट मैच में चोटिल होने के बाद भारतीय टीम के सुपरस्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत 3 महीने तक क्रिकेट से दूर रहे. दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ पंत को इंडिया ए की कप्तानी मिली. जहां पर लंबे समय के बाद ऋषभ पंत ने मैदान पर वापसी की और बल्ले से भी कमाल का प्रदर्शन करके दिखाया. हारे हुए मैच में ऋषभ पंत ने शानदार बल्लेबाजी करके इंडिया ए की टीम को जीता दिया. इस पारी में उन्होंने अफ्रीका गेंदबाजों की जमकर पिटाई की.
ऋषभ पंत ने खेली ताबड़तोड़ पारी
इंडिया ए की ओर से बल्लेबाजी करने उतरे कप्तान ऋषभ पंत पहली पारी में सिर्फ 17 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे. दूसरी पारी में उस समय ऋषभ पंत बल्लेबाजी करने उतरे, जब इंडिया ए की टीम 275 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 32 रनों पर 3 विकेट गंवा चुकी थी. मुश्किल समय में बल्लेबाजी करने उतरे ऋषभ पंत ने 90 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. इस पारी में पंत ने 11 चौके और 4 गगनचुंबी छक्के जड़े. पंत की धमाकेदार पारी के कारण ही टीम इंडिया 3 विकेट से मैच जीत गई. बीसीसीआई पंत को लीडरशिप रोल में देख रही है.
ये भी पढ़ें: IND W vs SA W: भारतीय महिला टीम को मिल रहा ऑस्ट्रेलिया से सपोर्ट, सूर्या की सेना इस अंदाज में बढ़ा रही है हौसला
पंत की इस पारी के बारे में और ज्यादा जानकारी के लिए देखें पूरा वीडियो…
ये भी पढ़ें: IND vs AUS: बीच ऑस्ट्रेलिया दौरे से अचानक लौटेंगे कुलदीप यादव, टीम इंडिया से आई चौंकाने वाली खबर









