TrendingUP Lok Sabha Electionlok sabha election 2024IPL 2024News24PrimeBihar Lok Sabha Election

---विज्ञापन---

राजस्थान में BJP का बड़ा दांव, लोकसभा चुनाव से पहले हटाए ‘रोड़े’

BJP in Rajasthan Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने राजस्थान में बड़ा दांव चल दिया है। चार निर्दलीय विधायकों ने बीजेपी का दामन थाम लिया। आइए जानते हैं कि वे कौन-कौनसे विधायक हैं...

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Mar 23, 2024 21:13
Share :
BJP

BJP in Rajasthan Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव से पहले राजस्थान में बीजेपी लगातार मजबूत होती जा रही है। शनिवार को 4 निर्दलीय विधायकों ने बीजेपी का दामन थाम लिया। जिन निर्दलीय विधायकों ने बीजेपी जॉइन की है, उनमें चित्तौड़गढ़ विधायक चंद्रभान सिंह आक्या, सांचौर विधायक जीवाराम चौधरी, हनुमानगढ़ विधायक गणेश राज और बयाना से विधायक ऋतु बनावत ने अपना समर्थन दे दिया है।

लोकसभा चुनाव से पहले घर वापसी

आपको बता दें कि विधानसभा चुनाव से पहले कुछ बीजेपी नेताओं ने बगावत कर दी थी। इसके बाद वे निर्दलीय चुनाव लड़े और जीते। हालांकि अब लोकसभा चुनाव से पहले उनकी घर वापसी हो गई है।

दरअसल, बीजेपी के लिए ये विधायक आगामी लोकसभा चुनाव में खतरा बन सकते थे। ऋतु बनावत ने निर्दलीय लोकसभा चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया था। ऐसे में बीजेपी की लगातार टेंशन बढ़ती जा रही थी। हालांकि अब रणनीतिक रूप से बीजेपी की जीत हो गई है।

First published on: Mar 23, 2024 09:13 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें
Exit mobile version