Abhishek Bachchan New Property: बच्चन फैमिली अक्सर लाइमलाइट में बनी रहती है। कभी अनबन की खबरें तो कभी अभिषेक और ऐश्वर्या (Aishwarya Rai Bachchan) के तलाक की रूमर्स लोगों का अटेंशन ग्रैब कर लेती हैं। वहीं, अब अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। कहा जा रहा है कि जूनियर बच्चन ने अब मुंबई में करीब 15.42 करोड़ के 6 अपार्टमेंट्स खरीद लिए हैं। अब उनकी इस नई इन्वेस्टमेंट ने एक बार फिर अफवाहों को हवा दे दी है।
अब लोग ऐसे कयास लगा रहे हैं कि अभिषेक के करोड़ों के अपार्टमेंट्स खरीदने के पीछे बड़ा कारण हो सकता है। सोशल मीडिया यूजर्स ऐसा दावा कर रहे हैं कि जल्द ही अभिषेक बच्चन अपनी पत्नी और बेटी के साथ अलग घर में शिफ्ट हो सकते हैं। ऐसे कयास के बाद अब ये चर्चाएं तेज हो गई हैं कि क्या अभिषेक अपने माता-पिता का घर छोड़कर बीवी और बेटी के साथ अलग रहने चले जाएंगे? खैर ये तो बस फैंस के दावे हैं न्यूज 24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।