भारत के लिहाज से देखें तो ये मैच भारत के लिए काफी अहम है। सेमीफाइनल की रेस में बने रहने के लिए भारत को ये मैच हर हाल में जीतना होगा। प्वाइंट्स टेबल में भारतीय टीम दूसरे नंबर पर मौजूद है, जबकि बांग्लादेश की टीम तीसरे स्थान पर है। भारत अगर ये मैच जीतता है तो वह टेबल में पहले नंबर पर पहुंच जाएगा और सेमीफाइनल के करीब पहुंच जाएगा।