नई दिल्ली: भारत की स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा(Sania Mirza) पाकिस्तान के क्रिकेटर शोएब मलिक (Shoaib Malik) के साथ पहले प्यार और फिर शादी के लिए हमेशा चर्चाओं में रहती हैं। दोनों ने 2010 में निकाह किया था और उनका एक बेटा भी हैं। शादी के 12 साल बाद अब इंटरनेट पर ये अफवाह तेजी से फैल रही है कि सानिया मिर्जा और शोएब मलिक के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है और दोनों के अलग होने की राह पर हैं।
सानिया मिर्जा ने पोस्ट में लिखा वो पल मुझे सबसे मुश्किल दिनों में ले जाते हैं
भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा (Sania Mirza) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट की है, जिसमें उन्होंने लिखा है, ‘वो पल जो मुझे सबसे मुश्किल दिनों में ले जाते हैं।’ फोटो में सानिया मिर्जा और उनके बेटे इजहान नजर आ रहे हैं। इजहान उनकी नाक पर किस कर रहे हैं। सानिया ने इससे पहले इंस्टाग्राम स्टोरी में कहा था। टूटे हुए दिल कहां जाते हैं? इससे सोशल मीडिया पर हंगामा मचा हुआ है। लेकिन अभी तक सानिया मिर्जा और शोएब मलिक ने इस पर अपना बयान नहीं दिया है।
जब शोएब ने अपने जवाब से सभी को चौंकाया
हाल ही में पाकिस्तानी क्रिकेट शो ‘आस्क द पवेलियन’ में शोएब मलिक से सानिया मिर्जा की टेनिस एकेडमी और उनके स्थानों के बारे में सवाल किया गया था। इस पर क्रिकेटर ने जवाब दिया, ‘मुझे लोकेशन के बारे में ठीक से जानकारी नहीं है। वह आगे कहते हैं, ‘मैं उन एकेडमी में कभी नहीं गया।
हालांकि ये अभी सिर्फ अफवाहें हैं इन पर सानिया मिर्जा और शोएब मलिक की तरफ से कोई भी बयान नहीं दिया गया है। इसकी आधिकारिक पुष्टि होने पर ही किसी निर्णय पर पहुंचा जा सकेगा।