PAK vs NZ: न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन की शुरुआत जोरदार अंदाज में हुई। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कीवी टीम की शुरुआत अच्छी रही। सलामी बल्लेबाज टॉम लैथम (71) और डेवोन कॉनवे (122) ने शतकीय साझेदारी की। नसीम के शाह ने ओपनिंग स्टैंड तोड़ा और लेथम को LBW किया।
नसीम शाह की परफेक्ट आउट-स्विंगर
इसके के बाद पिछले मैच में दोहरा लगा चुके केन विलियमसन क्रिज पर आए। वो अच्छा दिख रहे थे और एक और बड़े स्कोर की ओर बढ़ रहे थे। नसीम शाह ने एक बेहतरीन आउटस्विंगर से विलियमसन को चलता किया। युवा खिलाड़ी ने बेहतरीन आउट-स्विंगर फेंकी, जो विलियमसन को ऑफ स्टंप के बाहर घसीट ले गई। न्यूजीलैंड के पूर्व टेस्ट कप्तान ने अपने शॉट को चेक किया, लेकिन तब तक वह गेंद बल्ले का बाहरी किनारा लेकर निकाल चुकी जिसे स्टंप के पीछे लपका गया।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
सोमवार को स्टंप्स तक न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी में 309/6 रन बना लिए हैं। दिन का खेल समाप्त होने पर टॉम ब्लंडेल 30 और ईश सोढी 11 रन बनाकर नाबाद लौटे। 2 टेस्ट की सीरीज 0-0 से ड्रॉ है।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
पाकिस्तान– अब्दुल्ला शफीक, इमाम-उल-हक, शान मसूद, बाबर आजम (कप्तान), सऊद शकील, सरफराज अहमद (विकेटकीपर), आगा सलमान, हसन अली, नसीम शाह, मीर हमजा, अबरार अहमद
न्यूजीलैंड– टॉम लैथम, डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन, हेनरी निकोल्स, डेरिल मिशेल, टॉम ब्लंडेल (wk), माइकल ब्रेसवेल, ईश सोढ़ी, टिम साउथी (c), मैट हेनरी, एजाज पटेल