---विज्ञापन---

Precaution Dose: दूसरी खुराक के बाद प्रिकॉशन डोज में अब कॉर्बेवैक्स को लगवा सकेंगे

नई दिल्ली: देश में 18 साल से ऊपर की आबादी के लिए कोवैक्सिन या कोविशील्ड टीकों की दूसरी खुराक के बाद अब कॉर्बेवैक्स को प्रिकॉशन डोज के रूप में लगवा सकेंगे। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण के अनुसार दूसरी खुराक के लगवाने की तारीख से 6 महीने या 26 सप्ताह पूरे होने के बाद यह […]

Edited By : Amit Kasana | Updated: Aug 10, 2022 19:47
Share :

नई दिल्ली: देश में 18 साल से ऊपर की आबादी के लिए कोवैक्सिन या कोविशील्ड टीकों की दूसरी खुराक के बाद अब कॉर्बेवैक्स को प्रिकॉशन डोज के रूप में लगवा सकेंगे। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण के अनुसार दूसरी खुराक के लगवाने की तारीख से 6 महीने या 26 सप्ताह पूरे होने के बाद यह प्रिकॉशन डोज लगवा सकते हैं।

 

पहला विषम बूस्टर शॉट

केंद्र सरकार ने कॉर्बेवैक्स को प्रिकॉशन डोज के रूप में अनुमोदित कर दिया है। बताया जा रहा है कि यह अनुमोदित होने वाला पहला विषम बूस्टर शॉट है। इसे 18 वर्ष और उससे अधिक आयु के लोगों के लिए बूस्टर या एहतियाती खुराक के रूप में उपयोग किए जाने की अनुमति मिली है।

को-विन पर बदलाव 

सूत्रों के अनुसार टीकाकरण पर राष्ट्रीय तकनीकी सलाहकार समूह (एनटीएजीआई) द्वारा की गई सिफारिशों के बाद इसका अनुमोदन किया गया है। वर्तमान में को-विन पोर्टल पर एहतियाती खुराक के रूप में कॉर्बेवैक्स को शामिल करने के लिए आवश्यक परिवर्तन किए जा रहे हैं। अगले एक सप्ताह में यह बदलाव कर दिए जाएंगे।

सिफारिश के बाद मंजूरी

बता दें कि बायोलॉजिकल ई की प्रोटीन सब-यूनिट वैक्सीन को पहली बार भारतीय दवा नियामक ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) द्वारा इस साल 4 जून को हेटेरोलॉगस बूस्टर के रूप में उपयोग के लिए मंजूरी दी गई थी। उसके बाद सरकार एनटीएजीआई की सिफारिशों का इंतजार कर रही थी। जो पिछले दिनों हुई थी।

First published on: Aug 10, 2022 07:47 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें