TrendingUnion Budget 2024Success StoryAaj Ka RashifalAaj Ka MausamBigg Boss OTT 3

---विज्ञापन---

Maaza के बाद अब Amul Butter Milk में निकले कीड़े, ग्राहक ने लगाई लताड़! वायरल हुआ वीडियो

Amul Buttermilk Viral Video: बीते दिनों सोशल मीडिया पर माजा में कीड़े मिलने का वीडियो वायरल हुआ था। वहीं अब अमूल के बटर मिल्क में सफेद कीड़े निकलने का मामला सामने आया है।

Edited By : Nidhi Jain | Updated: Jul 18, 2024 10:27
Share :

Amul Buttermilk Viral Video: हेल्दी रहने के लिए दूध पीना बेहद जरूरी है। जहां कुछ लोग डेयरी से खुला दूध लेकर आते हैं। वहीं कुछ लोग ऑनलाइन बटर मिल्क के पैकेट भी मंगवाते हैं, लेकिन अब ऑनलाइन बटर मिल्क ऑर्डर करने से पहले भी लोग कई बार सोचेंगे। दरअसल सोशल मीडिया पर बटर मिल्क के पैकेट का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कीड़े रेंगते हुए दिखाई दे रहे हैं।

ऑनलाइन ऑर्डर किया था बटर मिल्क का कार्टून

गजेन्द्र यादव नामक युवक ने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया। पोस्ट में बताया कि उन्होंने ऑनलाइन अमूल बटर मिल्क का बड़ा कार्टून ऑर्डर किया था। जब उन्होंने कार्टून को खोला तो उन्हें कार्टून के कोने पर सफेद कीड़े रेंगते दिखाई दिए। जब उन्होंने बटर मिल्क के पैकेट को खोला तो अमूल बटर मिल्क के पैकेट में भी उन्हें कीड़े दिखाई दिए।

पोस्ट के साथ युवक ने बटर मिल्क में कीड़े निकलने का फोटो और वीडियो भी शेयर किया है। इसी के साथ युवक ने अपनी नाराजगी भी व्यक्त की है। हालांकि अमूल के किसी प्रोडक्ट में कीड़े निकलने का यह महला मामला नहीं है। आज से कुछ महीने पहले भी अमूल आइसक्रीम के फैमिली पैक में कीड़े निकले थे, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।

यह भी पढ़े :- Most Jealous Wife: ये है दुनिया की सबसे शक्की पत्नी, रोज करती है लाई डिटेक्टर टेस्ट; कैसा है पति का हाल?

डिब्बों में से आ रही थी बदबू

गजेंद्र यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि मैंने ऑनलाइन अमूल का हाई प्रोटीन बटर मिल्क ऑर्डर किया था, जिसकी डिलीवरी 10 से 12 दिन के बाद की गई थी। जैसे ही बटर मिल्क का कार्टून खोला, उसके कार्डबोर्ड पर मुझे सफेद कीड़े रेंगते दिखाई दिए। उन्होंने लिखा कि जब मैंने बटर मिल्क के डिब्बे खोले तो उसके अंदर भी मुझे कीड़े दिखाई दिए। डिब्बों के अंदर से बदबू भी आ रही थी।

गजेंद्र- कंपनी ने मांगी माफी

गजेंद्र यादव ने एक और पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने लिखा कि ‘मुझे अमूल कानपुर टीम से किसी का फोन आया था। उन्होंने सबसे पहले तो मुझसे माफी मांगी और बताया कि वह मेरा ऑर्डर रिफंड कर रहे हैं।’

यूजर्स का भी निकला गुस्सा

बता दें कि अब सोशल मीडिया पर गजेंद्र यादव का पोस्ट वायरल हो रहा है, जिस पर लोग जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि ऑनलाइन ऑर्डर करने पर कंपनी स्टॉक किया हुआ सामान ही देती है, जिसकी वजह से आए दिन ऐसे मामले सामने आते रहते हैं। एक अन्य यूजर ने लिखा कि इनके प्रोडेक्ट तो खराब निकलते ही हैं। इसी के साथ यह लोग डिलीवरी में भी बहुत देर करते हैं।

ये भी पढ़ें- Monalisa Dance Video : Monalisa के ठुमको ने एक बार फिर मचाया कहर

First published on: Jul 18, 2024 09:28 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें
Exit mobile version