Saturday, 20 April, 2024

---विज्ञापन---

WI vs IND गब्बर और गिल ने दिखाया जोश, वेस्ट इंडीज के गेंदबाजों को जमकर कूटा, देखें वीडियो

नई दिल्ली: भारत और वेस्ट इंडीज के बीच खेले गए तीसरे वनडे में गब्बर शिखर धवन और शुभमन गिल ने टीम इंडिया को शानदार शुरुआत दी। पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की ओर से गब्बर और गिल ने जमकर तूफान मचाया। दोनों बल्लेबाजों ने अर्धशतक ठोक डाले। कप्तान शिखर धवन ने 74 गेंदों में […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Jul 27, 2022 22:18
Share :

नई दिल्ली: भारत और वेस्ट इंडीज के बीच खेले गए तीसरे वनडे में गब्बर शिखर धवन और शुभमन गिल ने टीम इंडिया को शानदार शुरुआत दी। पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की ओर से गब्बर और गिल ने जमकर तूफान मचाया। दोनों बल्लेबाजों ने अर्धशतक ठोक डाले। कप्तान शिखर धवन ने 74 गेंदों में 58 रन ठोके। उन्होंने इस दौरान अपने चिर परिचित अंदाज में शानदार 7 चौके लगाए। धवन ने इसके साथ ही वनडे करियर में अपना 37वां अर्धशतक जमाया। वे इस स्कोर के साथ ही वनडे करियर में 6500 रनों के करीब पहुंच गए।

113 रन की पार्टनरिशप

अब उनके नाम वनडे में 6493 रन हो गए हैं। शिखर धवन को 23वें ओवर में जूनियर हेडन वॉल्श ने शिकार बनाया। वॉल्श की गुगली पर धवन चकमा खा गए और निकोलस पूरन के हाथों कैच आउट होकर पवेलियन लौट गए। दूसरे छोर से शुभमन गिल ने भी शानदार पारी खेली। उन्होंने अपने करियर का दूसरा अर्धशतक जमाया। गिल ने शानदार बल्लेबाजी का नजारा पेश किया। उन्होंने विंडीज के गेंदबाजों को जमकर कूट डाला। शिखर धवन और शुभमन गिल ने मिलकर 22.5 ओवर तक 113 रन की पार्टनरिशप की।

First published on: Jul 27, 2022 10:18 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें