TrendingCovishieldUP Lok Sabha Electionlok sabha election 2024IPL 2024News24PrimeBihar Lok Sabha Election

---विज्ञापन---

Viral Video: रोलरकोस्टर पर बैठने के लिए बच्ची ने पिता से की जिद, तभी चलते झूले पर जो हुआ कभी नहीं भूल पाएगी बेचारी

Viral Video: इन दिनों इंटरनेट पर फनी वीडियोज की बाढ़-सी आ गई है। इनमें से कुछ वीडियोज जहां इतने मजेदार होते हैं कि आप उन्हें बार-बार देखना पसंद करते हैं, तो कुछ वीडियो इतने इमोशनल होते हैं कि आपकी आंखों में भी आंसू आ जाते हैं। वहीं, कुछ वीडियो में लोग अपने स्वैग से नेटिजन्स […]

Edited By : Ojaswi Tripathi | Updated: Aug 18, 2022 14:45
Share :

Viral Video: इन दिनों इंटरनेट पर फनी वीडियोज की बाढ़-सी आ गई है। इनमें से कुछ वीडियोज जहां इतने मजेदार होते हैं कि आप उन्हें बार-बार देखना पसंद करते हैं, तो कुछ वीडियो इतने इमोशनल होते हैं कि आपकी आंखों में भी आंसू आ जाते हैं। वहीं, कुछ वीडियो में लोग अपने स्वैग से नेटिजन्स का दिल जीत लेते हैं। लेकिन आज जो वीडियो हम आपके लिए लेकर आए हैं वो काफी हटकर है। ये वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रही है।

वायरल हो रहे इस वीडियो में एक बच्ची और उसे पिता नजर आ रहे हैं। जिसमें बच्ची अपने पिता के साथ मेले में जाती है और रोलरकोस्टर पर बैठने की जिद करती है। उसकी इस जिद पर पिता बैठने के लिए मान जाते हैं। वीडियो में आप आगे देखेंगे कि दोनों रोलरकोस्टर पर बैठ तो जाते हैं लेकिन उसके बाद दोनों ही थोड़े घबराए हुए होते हैं। जैसे ही राइड शुरू होने वाली रहती है दोनों रोलरकोस्टर की हैंडल को टाइट से पकड़ लेते हैं और लंबी सांस भरते हैं।

 

और पढ़िएTandoori Onion Salad Recipe: प्याज की ग्रेवी ही नहीं, इस बार बनाकर खाएं स्पाइसी तंदूरी प्याज सलाद, जानें रेसिपी

 

राइड शुरू होते ही जैसे ही थोड़ी तेज होती है वैसे ही बच्ची घबराकर चिल्लाना शुरू कर देती है। वहीं उसके पिता भी थोड़ा सहम जाते हैं। बच्ची बार-बार चिल्लाती है और चिल्लाने के बाद बेहोश हो जाती है। ये वीडियो लोगों को बेहद ही पसंद आ रहा है। साथ ही चर्चा में भी बना हुआ है। वायरल वीडियो को SWNS नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है। इस वीडियो पर यूजर्स जमकर कमेंट कर रहे हैं।

और पढ़िए – हेल्थ से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

 

Click Here – News 24 APP अभी download करें

First published on: Aug 18, 2022 01:15 PM
संबंधित खबरें
Exit mobile version