Trendingup board resultlok sabha election 2024IPL 2024UP Lok Sabha ElectionNews24PrimeBihar Lok Sabha Election

---विज्ञापन---

Viral Video: अब प्लेन में भी ट्रेनों की तरह बिकने लगा पानी और फल! इस भैया के वीडियो ने मचाया तहलका

Airplane Funny Video: देश-दुनिया से तमाम वीडियो आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होती हैं। कुछ वीडियो कुदरती सामने आ जाती हैं और कुछ लोगों को हंसाने के लिए बनाई जाती हैं। पहले जहां शादी से जुड़ी अधिकतर वीडियो सामने आती थी, अब सभी जगहों से तमाम क्लिप देखने को मिलती हैं। आजकल स्मार्टफोन्स का […]

Edited By : Nitin Arora | Updated: Sep 26, 2022 15:00
Share :

Airplane Funny Video: देश-दुनिया से तमाम वीडियो आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होती हैं। कुछ वीडियो कुदरती सामने आ जाती हैं और कुछ लोगों को हंसाने के लिए बनाई जाती हैं। पहले जहां शादी से जुड़ी अधिकतर वीडियो सामने आती थी, अब सभी जगहों से तमाम क्लिप देखने को मिलती हैं। आजकल स्मार्टफोन्स का जमाना है और जिसे जहां कुछ भी कैप्चर करने को मिलता है, वह तुरंत उसे अपने कैमरे में कैद कर लेता है।

अभी पढ़ें VIDEO: दवा खाकर मैदान पर उतरा था ये बल्लेबाज, ठोका धोनी जैसा हेलिकॉप्टर SIX, गेंदबाज भी रह गया हैरान

देखा जाता है कि ज्यादातर वीडियो फनी रहते हैं, लेकिन कुछ यूनिक होते हैं, जैसे कि अब वायरल हो रहा यह वीडियो। हमने ट्रेनों, बसों में जैसा देखा, वैसा अब हवाई जहाज में देखने को मिला। यह देखना काफी दिलचस्प था कि प्लेन में भी लोग ‘चाय-चाय, पानी-पानी और कॉफी-कॉफी’ ऐसे बेचते नजर आए, जैसे कि ट्रेनों, बसों में।

वायरल होते वीडियो में एक लड़का छाया हुआ है। यह प्लेन में पानी की बोलतें व फल बांटता नजर आ रहा है। लोग इसकी वीडियो बना रहे हैं और इसे देख आनंद ले रहे हैं। ऐसा लगता है जैसे कि यह शख्स नाटक कर रहा है। मगर इस वीडियो ने लोगों की सोच को परिवर्तित किया।

अभी पढ़ेंViral Video: दुल्हन ने गड्ढों भरी सड़क पर खिंचवाई तस्वीरें, अजब-गजब फोटोशूट के बाद प्रशासन पानी-पानी

वीडियो को लाखों लोगों द्वारा पसंद किया जा चुका है। हजारों लोग इसपर कमेंट कर रहे हैं। इंस्टाग्राम पर यह वीडियो सामने आया। इसको bjbala_kpy नामक एक अकाउंट से शेयर किया गया है।

अभी पढ़ें ट्रेंडिंग से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Click Here – News 24 APP अभी download करें

First published on: Sep 26, 2022 02:24 PM

---विज्ञापन---

संबंधित खबरें
Exit mobile version