Fake Calls Fraud : ऑनलाइन फ्रॉड के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। अब तो AI का इस्तेमाल कर लोग परिजनों की आवाज तक कॉपी करके धोखाधड़ी करने की कोशिश करते हैं। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स पुलिस बनकर एक व्यक्ति को फोन किया और बताया कि उसके बेटे का नाम बलात्कार के एक मामले में आया है, अगर पैसे देते हैं तो उसे छोड़ दिया जाएगा।
पुलिस बनकर बाप को किया कॉल
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति फोन पर बात कर रहा है। इस व्यक्ति से कहा जा रहा है कि आपका बेटा 18 19 साल का है, उसके कई दोस्तों को बलात्कार के मामले में जेल भेजा गया है, आपके बेटे का भी नाम इसमें आया है। आपका बेटा मेरे साथ है।
शख्स जल्द से जल्द पैसे ट्रांसफर करने की बात कह रहा है, हालांकि जिस व्यक्ति के साथ यह स्कैम करने की कोशिश हुई, उसे इस तरह के फ्रॉड के बारे में पहले से ही जानकारी थी। वह मजे लेते हुए कहने लगा कि मेरे बेटे ने कुछ गलत किया है तो उसे सजा मिलनी ही चाहिए।
यह सुनकर फ्रॉड करने वाले शख्स ने कहा कि वह मेरे पैर पड़कर गिड़गिड़ा रहा था, इसलिए मैंने कॉल किया। इतना ही नहीं, एक लड़के के रोने की आवाज भी सुनाई, जिसमें वह कह रहा था कि पापा मुझे बचा लो, ये लोग मुझे लेकर जा रहे हैं।
जब बच्चे के पिता ने कुछ देर बाद पैसे ट्रांसफर करने की बात कही तो वह भड़क गया और अपशब्द कहने लगा। इधर बच्चे के पिता ने इस पूरी बातचीत का वीडियो रिकॉर्ड कर लिया और इसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया और लोगों को बताया कि उसके बेटे की उम्र 11 से 12 साल है और ये मेरे बेटे की उम्र मुझसे ही18 साल बता रहा है।
यह भी पढ़ें : बिना पढ़े SSC-JE कैसे करें पास? टीचर ने बताए दो अचूक तरीके; जमकर हो रहा वायरल
इस शख्स को इस तरह के फ्रॉड के बारे में पहले से जानकारी थी तो वह बच गया लेकिन देश में इस तरह के कॉल कई लोगों के पास आ रहे हैं। सचेत रहना जरूरी है और लोगों को इस तरह के कॉल को ना रिसीव करने की सलाह दी जाती है। अक्सर ये कॉल भारत के बाहर के नंबर से किए जाते हैं।