Viral Video: चलती कार का स्टीयरिंग छोड़ रोमांस करता नजर आया कपल, देखें वीडियो  

नेटिजन्स में यह जानने की एक्साइटमेंट है कि ऐसा कैसे हो रहा है। दरअसल, जो suv car युवक चला रहा है वह है XUV700.

Viral Video: चलती कार में अकसर स्टंट करते लोगों का वीडियो वायरल होता है। इस बार सोशल मीडिया पर चलती का स्टीयरिंग छोड़ कपल स्टंट नहीं बल्कि रोमांस करते हुए का एक वीडियो वायरल हुआ है। कार अपने आप चलती दिखाई पड़ रही है।

पैर एक्सीलेटर और ब्रेक से हटा रखे हैं

Viral Video में कार चला रहे युवक ने अपने पैर एक्सीलेटर और ब्रेक से हटा रखे हैं। उसने स्टीयरिंग को छोड़ रखा है। वह अपने साथ बैठी युवती के साथ कभी दिल शेप की इमाेजी बनाता दिखता है तो कभी चश्मा पहने फोटो खींचवाता दिख रहा है।

वीडियो पर 46.5K व्यू हो चुके हैं

नेटिजन्स में यह जानने की एक्साइटमेंट है कि ऐसा कैसे हो रहा है। दरअसल, जो suv car युवक चला रहा है वह है XUV700. दरअसल, इस कार में एडॉप्टिव क्रूज कंट्रोल मोड फीचर्स मिलता है। कार में ये फीचर्स इमरजेंसी के वक्त अपनी और फैमिली की सुरक्षा करने के लिए दिया जाता है। Viral Video पिछली सीट पर बैठे बच्चे क सिर दिख रहा है। वीडियो पर 46.5K व्यू हो चुके हैं।

- विज्ञापन -

देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.

- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
Exit mobile version