Video: बिना हेलमेट के स्कूटी चला रहे इस शख्स को पुलिस ने खिला दी ऐसी कसम, अब हमेशा रहेगा जागरूक

Video: सोशल मीडिया पर आए दिन कोई ना कोई वीडियो बहुत फेमस होता है। वैसे तो इनमें डांस व मजाक वाले ज्यादा होते हैं। लेकिन अब एक ऐसा वीडियो छा रहा है, जिसमें पुलिस ने एक गजब का अभियान चलाया हुआ है। इसमें एक शख्स के गले में माला डली हुई है और वह स्कूटी पर है। इस दौरान उसने हेलमेट नहीं लगा रखा है और पुलिस ने उसे रोक रखा है। हालांकि, यह वीडियो केवल इतने में ही खत्म नहीं है। इसमें असली खेल तो वह है कि आगे से शख्स हेलमेट लगाए, इसके लिए पुलिस ने कुछ ऐसा किया जो वायरल हो गया।

दरअसल, वीडियो देखकर ऐसा लगता है जैसा पुलिस द्वारा एक अभियान के तहत सफर के दौरान हेलमेट ना लगाने वालों को पकड़कर सीख दी जा रही है। पुलिसवाला जो वीडियो में दिख रहा है, उसके हाथ में एक पोस्टर है, जिसपर लिखा है, ‘मैं कसम खाता हूं अपनी मां की मैं बिना हेलमेट के बिना वाहन नहीं चलाऊंगा।’ पुलिस ने उस आदमी को आगे से हेलमेट लगाने को कहा और वह पोस्टर जोर-जोर से पढ़ने को कहा। आप खुद देखें कैसे वह शख्स कसम खा रहा है।

और पढ़िए – MP News: बागेश्वर धाम जाएंगे कमलनाथ, पंडित धीरेंद्र शास्त्री से भी कर सकते हैं मुलाकात

पुलिस रोके को रोक लो

वीडियो में कई सारे पुलिसवाले देखे जा सकते हैं, जिसमें से एक सीनियर पुलिसवाले ने कहा, ‘जब पुलिस रोक रही है तो रोक लो। उलटे सीधे तरीके से भगाने से कुछ नहीं होगा।’ उन्होंने कहा कि पुलिस यहां आपकी ही सहायता के लिए है। वीडियो में पुलिसवाले ने सभी से आग्रह किया कि कोई भी बिना हेलमेट के वाहन ना चलाए। बता दें कि वीडियो कहां का है, इसकी पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन जिस स्कूटी को पुलिस ने पकड़ रखा है, वह हरियाणा नंबर है।

और पढ़िए – ट्रेंडिंग से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

 

देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.

- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
Exit mobile version