TrendingArvind KejriwalChar Dham YatraUP Lok Sabha Electionlok sabha election 2024IPL 2024

---विज्ञापन---

दुल्हन के लिए कुछ भी करेगा! कार को लगाए ‘पंख’, पुलिस ने ‘कतरे’, देखें वीडियो

Viral videos: यह पूरा मामला यूपी के अंबेडकरनगर क्षेत्र का है। यहां एक कार को दो भाइयों ने हेलीकॉप्टर में तब्दील कर दिया। दोनों अपनी बारात में इसे ले जाना चाहते थे और अपनी दुल्हनों को इसमें बैठाकर घर ले लाना चाहते थे, ताकि उनकी शादी यादगार बन सके। लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने उनकी कार जब्त कर ली।

Edited By : Amit Kasana | Updated: Mar 17, 2024 22:28
Share :

अजब गजब: देश-विदेश में लोग अपनी शादी यादगार बनाने के लिए कुछ अलग करने की कोशिश करते हैं। ऐसा ही एक मामला यूपी के अंबेडकरनगर में सामने आया है, जहां दो भाइयों ने अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए पुरानी मारुति सुजुकी 800 को हेलीकॉप्टर में तब्दील कर दिया। न केवल कार के ऊपर रोटर (पंखे) लगाए बल्कि उसकी टेल भी बनाई। नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर पहले आप भी इस अनोखी कार-कम हेलीकॉप्टर को चेकआउट करें।

पुलिस को जांच के दौरान दिखी कार

यह पूरा मामला अंबेडकरनगर की अकबरपुर कोतवाली थाना क्षेत्र का है। लोकसभा चुनाव 2024 के तारीखों की घोषणा होने के बाद पुलिस नाकेबंदी कर इलाके में जांच अभियान चला रही थी। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने एक कार दिखाई दी जिसके ऊपर किसी हेलीकॉप्टर की तरह रोटर लगे थे। उसे जांच के लिए रोका तो पुलिस के होश उड़ गए। कार में दो युवक सवार थे, दोनों ने खुद कार को हेलीकॉप्टर में तब्दील किया है।

बारात में रौब दिखाना था

दोनों भाइयों ने अपनी कार को मॉडिफाई कर हेलीकॉप्टर बनाया है। पूछताछ में पता चला कि वह उसे पेंट करवाने ले जा रहे हैं। दरअसल, उनकी शादी है और वह अपनी दुल्हनों को उसमें लेकर आना चाहते हैं। दोनों भाई भीटी थाना क्षेत्र के खजूरी बाजार के रहने वाले हैं। पुलिस उनसे पूछताछ कर मामले में आगे की जांच कर रही है। बता दें नियमों के तहत आप अपनी कार के बॉडी शेप में किसी तरह का बदलाव नहीं कर सकते।

नेटिजन्स कर रहे कमेंट

अब पुलिस मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार को कब्जे में लेकर मामले में आगे की जांच कर रही है। वहीं, सोशल मीडिया पर इस अजब इनोवेशन की वीडियो और फोटो वायरल हो रहे हैं। नेटिजन्स इस वीडियो को जमकर शेयर और लाइक कर रहे हैं। लोग दोनों युवकों की मेहनत को सराह रहे हैं।

First published on: Mar 17, 2024 10:28 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें
Exit mobile version