TrendingUP T20 League 2024Uttarakhand Premier League 2024Duleep Trophy 2024:Haryana Assembly Election 2024

---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की नई सनसनी पायल जैन, सोशल मीडिया पर मचायी धूम

पायल जैन (Paayal Jain) एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की एक नई सनसनी बनकर उभरी हैं। पायल वीडियो बनाती हैं और YouTube पर ‘द पायल जैन’ के चैनल को काफी पसंद किया जा रहा है। दूसरी तरफ पायल टीना शॉर्ट वीडियो के लिए चर्चा में रहती हैं। खास बात यह है कि खूबसूरत पायल जैन से जो इस […]

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Feb 1, 2023 23:08
Share :

पायल जैन (Paayal Jain) एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की एक नई सनसनी बनकर उभरी हैं। पायल वीडियो बनाती हैं और YouTube पर ‘द पायल जैन’ के चैनल को काफी पसंद किया जा रहा है। दूसरी तरफ पायल टीना शॉर्ट वीडियो के लिए चर्चा में रहती हैं। खास बात यह है कि खूबसूरत पायल जैन से जो इस समय सोशल मीडिया पर रानी की तरह राज कर रही हैं।

अपने चैनल की सफलता के बारे में बात करते हुए पायल कहती हैं कि हम कभी भी ट्रेंड में चल रहे टॉपिक्स पर वीडियो नहीं बनाते और ना ही लोकप्रियता या सफलता हासिल करने के लिए वीडियो बनाते हैं। हमारा मकसद मुस्कान फैलाना और ऐसा कंटेंट बनाना है, जो हम सभी को खुश और संतुष्ट महसूस कराने वाला हो।

उनके सबसे हालिया वीडियो एवरी इंडियन वेडिंग एवर की बात करें, तो उस वीडियो को आश्चर्यजनक रूप से केवल 5 दिनों में 5 मिलियन व्यूज मिले। वीडियो में कई हास्य भारतीय विवाह परंपराओं को दिखाया गया है, जिनका सामना हम में से विवाहित लोगों ने भी किया होगा। पायल आगे कहती हैं कि हम सभी अपने बचपन के दौरान और निश्चित रूप से आज भी बड़ी बड़ी भारतीय शादियों में शामिल हुए होंगे। हमने यह सब अनुभव किया, जिसमें बारात, प्यारी दुल्हन, रात के खाने के विभिन्न प्रकार के मेनू आइटम, सूप, चाट, तरह तरह के स्नैक्स, फोटोग्राफर, वेडिंग फेरा कॉफी और भी बहुत कुछ नाटक, गपशप और पारिवारिक सलाह होते ही हैं। चूंकि शादी का मौसम अपने चरम पर था, तो मैंने और टीना ने इन सभी का आनंद लेने और भारतीय शादियों की ख़ास यादों को फिर से जीने का फैसला किया।

आगे बात करते हुए पायल ने कहा कि वीडियो ने तुरंत दर्शकों के दिल को छू लिया और सभी की यादें ताजा कर दीं। शूटिंग के दौरान भी हमने भी उसी भावना का अनुभव किया। जब मैंने टिप्पणियों में पढ़ा कि हमारे वीडियो देखने के बाद दर्शकों का तनाव और उदासी गायब हो जाती है और उन्हें वीडियो देखने की लत लग जाती है तो मैं प्रेरित महसूस करती हूं। ग़ौरतलब है कि पायल के दोनों चैनलों के वीडियो अक्सर शीर्ष 5 ट्रेंडिंग सूचियों में दिखाई देते हैं। दर्शक उनके वीडियोज़ को बहुत पसंद करते हैं, क्योंकि वे आसानी से उनसे जुड़ जाते हैं।

HISTORY

Written By

News24 हिंदी

Edited By

Dilip Chaturvedi

First published on: Jan 31, 2023 09:05 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें
Exit mobile version