Kids funny video: पिज्जा खा रही बच्ची को चिकन नहीं मिलने का हुआ मलाल, बुआ को सुना दी खरी-खोटी, देखें वीडियो

Kids funny video: यूजर्स बार-बार इस वीडियो को देख और सुन रहे हैं। क्यूट बच्ची को कमेट में भर भरकर प्यार मिल रहा है। अब तक इस वीडियो के 1.2 मिलियन व्यू हो चुके हैं।

Kids funny video: बच्चे मन के सच्चे होते हैं। वह बोलते हुए नहीं सोचते की उससे सामने वाले को बुरा लगेगा या नहीं। ऐसे ही एक वीडियो में मासूम बच्ची अपनी बुआ से शिकायत कर रही है। जब बुआ ने उसे खाने को नहीं दिया तो उसने अपनी मम्मी के सामने उसे ऐसी खरी-खोटी सुना दी। वीडियो देखने वाले बोले यह बच्ची नहीं बल्कि यह तो सबकी दादी है।

पिज्जा खा रही बच्ची को चिकन नहीं मिला तो लगा दी बुआ की क्लास

इस viral video में छोटी बच्ची डाइनिंग टेबल पर बैठी नजर आ रही है। वह सामने प्लेट पर रखे अपने पिज्जा को खा रही है। इसी दौरान उसकी मम्मी उससे सवाल करती है कि क्या तुम बुआ को कुछ कहना चाहती हो? मां इस बातचीत का वीडियो बना रही होती है। तभी बच्ची पंजाबी में कहती है.. बुआ तू इधर आ..रात को तू चिकन खाकर आई थी, घर में छोटे बच्चे भी होते हैं उन्हें भी पूछ लिया करो क्या उन्हें (बच्चों) भूखा मारना चाहती हो। बच्ची की इन बातों पर नेटिजन्स फिदा हो रहे हैं।

 

कमेंट में लोग बाेले यह बच्ची नहीं सबकी ‘दादी’ है

यूजर्स बार-बार इस वीडियो को देख और सुन रहे हैं। क्यूट बच्ची को कमेट में भर भरकर प्यार मिल रहा है। अब तक इस वीडियो के 1.2 मिलियन व्यू हो चुके हैं। इतना ही नहीं  क्यूट बच्ची की इस वीडियो पर अब तक करीब 58.2k लाइक आ चुके हैं। यूजर्स इस नटखट बच्ची पर प्यार लुटा रहे हैं। एक ने कहा यह बच्चे नहीं बल्कि सबकी ‘दादी’ है। वीडियो में बच्ची अपने घर में लग रही है। उसके सामने उसकी मम्मी वीडियो बना रही है। टेबल पर पिज्जा और खाने-पीने का ओर सामान रखा है।

- विज्ञापन -

 

देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.

- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
Exit mobile version