---विज्ञापन---

मालगाड़ी में 100 किमी तक ‘मौत’ का सफर, RPF ने बचाई पहिए के बीच बैठे बच्चे की जान

Indian Railway Viral Video : उत्तर प्रदेश के हरदोई में एक बच्चे को रेस्क्यू किया गया है, जो लखनऊ से आई मालगाड़ी पर सवार था। बताया गया कि खड़ी मालगाड़ी पर बच्चा चढ़ गया था तभी ट्रेन चल पड़ी थी।

Edited By : Avinash Tiwari | Updated: Apr 22, 2024 18:25
Share :
Lucknow To Hardoi

Indian Railway Viral Video :  सोशल मीडिया के जरिए कई ऐसे मामले सामने आते हैं, जिन्हें जानने के बाद सब हैरान रह जाते हैं। अब एक मामला उत्तर प्रदेश के हरदोई से सामने आया है। यहां एक ऐसे बच्चे का रेस्क्यू किया गया है, जो 100 किमी तक मालगाड़ी के पहिए के पास बैठकर सफर करता रहा। हालांकि बच्चे को RPF ने बचा लिया।

खड़ी मालगाड़ी पर चढ़ा बच्चा, 100 किमी दूर पहुंचा

बताया जा रहा है कि बच्चे का घर रेलवे ट्रैक के बगल में ही था। रेलवे ट्रैक पर मालगाड़ी खड़ी थी और खेलते-खेलते बच्चा मालगाड़ी पर चढ़ गया। इस दौरान मालगाड़ी चल पड़ी और बच्चा उतर नहीं पाया। वह मालगाड़ी पर पहिए के पास ही बैठ गया।

---विज्ञापन---

RPF के जवानों ने बचाई जान

इतनी भीषण गर्मी में बिना किसी सुविधा के और बिना डरे बच्चा मालगाड़ी पर बैठा रहा और हरदोई पहुंच गया। बताया गया कि वह करीब 100 किमी तक इसी तरह सफर करता रहा। हरदोई में RPF के जवानों की नजर इस पर पड़ी तो उन्होंने इसका रेक्स्यू किया।


यह भी पढ़ें : ‘इस्लामी मुल्क में खड़ी हो और सिर पर दुप्पट्टा नहीं है’ कहकर शख्स ने महिला यूट्यूबर को छुआ, लगा दी क्लास

बताया गया कि ये घटना 19 अप्रैल की है। आरपीएफ पोस्ट हरदोई व चाइल्ड हेल्पलाइन हरदोई द्वारा बच्चे को राजकीय बाल गृह लखनऊ भेज दिया गया है। सामने आये वीडियो में बच्चा काफी थका और डरा हुआ दिखाई दे रहा है। हालांकि उसे सकुशल बचा लिया गया।

यह भी पढ़ें : कई महिलाओं के साथ सोता है पति, पत्नी की खुशी का नहीं है ठिकाना; जानें क्या है वजह

बताया गया कि ये बच्चा लखनऊ का रहने वाला है और पिता के साथ मिलकर रेलवे स्टेशन पर भीख मांगता है। स्टेशन पर खड़ी मालगाड़ी पर चढ़ गया था तभी ट्रेन निकल गई और बच्चा उतर नहीं पाया। 100 किमी दूर हरदोई में RPF के जवानों ने जब इसे देखा तो उतारा।

HISTORY

Written By

Avinash Tiwari

First published on: Apr 22, 2024 06:25 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें