Donkey video clip: गधे को बोझा उठाने वाला जानवर माना जाता है। हम किसी को मूर्ख या कम दिमाग वाला मानते हैं तो उसे गधा कहते हैं। अब ऐसे ही एक गधे का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखकर नेटिजन्स हंसी से लोट-पोट हो रहे हैं।
शख्स को पीठ पर नहीं बैठने दे रहा गधा
इस viral video में एक व्यक्ति अपने गधे के साथ दिख रहा है। देखने में शख्स उसका मालिक लग रहा है। वह लगातार गधे को लात-घुसों से मार रहा है। दरअसल, गधा उसे अपनी पीठ पर बैठने नहीं दे रहा है। जिससे गुस्सा होकर वह गधे की पिटाई कर रहा है।
और पढ़िए –MP कांग्रेस ने कमलनाथ को लेकर दिया बड़ा संकेत, CM फेस पर किया ट्वीट
गधा, गधे को गधा समझ रहा था pic.twitter.com/ubnb6LtIRo
— Anamika Jain Amber (@anamikamber) February 7, 2023
- विज्ञापन -
जबरदस्ती गधे के पीठ पर बैठक युवक
Video में पिटाई करते करते मालिक किसी तरह गधे की पीठ पर बैठ जाता है। लेकिन गधा उसे पीठ से गिराने के लिए तेज उछलता है जब इससे बात नहीं बनती और मालिक उसकी पीठ से नहीं उतरा तो वह शख्स का पैर काट लेता है। मालिक के लाख प्रयास करने पर भी वह उसका पैर नहीं छोड़ता। इस वीडियो पर अभी तक 157.9k लाइक हो चुके हैं। करीब 72.1K views लोग वीडियो को देख चुके हैं। बड़ी संख्या में यूजर्स वीडियो पर कमेंट कर रहे हैं और वीडियो को शेयर कर रहे हैं। कमेंट में कोई मालिक के लिए जैसे को तैसा जवाब मिला कह रहा है। कोई मालिक के लिए दया दिखा रहा है।