TrendingElection Result 2023Exit Polls 2023Rajasthan Assembly Election 2023Madhya Pradesh Assembly Election 2023

---विज्ञापन---

डेटिंग ऐप Tinder और Bumble यूथ के बीच शादी के लिए हो रहे फेमस, बताई इन कपल्स ने अपनी कहानी कैसे हुए एक

Dating app Tinder and Bumble are becoming famous for marriage:आप और हम सभी जानते हैं कि शादी के लिए रिश्ते आमतौर पर पंडित जी बताते हैं या कोई रिश्तेदार बताता है कि लड़की या लड़के के लिए यह रिश्ता है। पारंपरिक रूप से रिश्ते ऐसे ही होते हैं। हालांकि, आजकल इंटरनेट और मॉर्डन दौर में […]

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Sep 24, 2023 20:18
Share :

Dating app Tinder and Bumble are becoming famous for marriage:आप और हम सभी जानते हैं कि शादी के लिए रिश्ते आमतौर पर पंडित जी बताते हैं या कोई रिश्तेदार बताता है कि लड़की या लड़के के लिए यह रिश्ता है। पारंपरिक रूप से रिश्ते ऐसे ही होते हैं। हालांकि, आजकल इंटरनेट और मॉर्डन दौर में हर चीज में बदलाव आया है। इसका असर हर जगह देखने को मिलता है। आज के टाइम में इसका प्रभाव रिश्ते से लेकर शादी में भी देखने को मिला है। अब शादी के लिए यूथ के बीच टिंडर और बम्बल जैसे डेटिंग ऐप फेमस हो रहे हैं। यहां पर हम ऐसे ही कपल्स की कहानी के बारे में बता रहे हैं, जो डेटिंग ऐप पर मिले थे और बाद में इन्होंने शादी कर ली।

एक पसंद होने के चलते की सगाई

टिंडर पर मिले ऋषिका और शाहवत ने अपनी कहानी बताई कि 2020 में वो दोनों टिंडर पर मिले थे, दोनों की पसंद एक होने कारण आसानी से प्रोफाइल मैच हो गई। उन्होंने बताया कि 2022 में सगाई कर ली। कपल्स ने बताया कि शुरू में वो दोनों टिंडर मिले थे, लेकिन बाद में फोन पर बात होने लगी। इसी तरह दोनों के बीच प्यार बढ़ता गया।

पुणे के इस कपल को हो गए हैं चार साल

वहीं, महाराष्ट्र के पुणे में रहने वाले वाले कपल आदित्य और श्रुति ने अपने बारे में बताया कि कैसे वो डेटिंग ऐप पर मिले और फिर दोनों ने शादी कर ली। आदित्य ने बताया कि चार साल पहले 2019 में हम दोनों ने शादी कर ली। इसके लिए हम टिंडर का शुक्रिया करते हैं कि इस ऐप के जरिए हम दोनों मिल पाए। आदित्य ने बताया कि उन्होंने 2018 में टिंडर पर आईडी बनाई थी। इसके कुछ समय बाद लॉग आउट कर दी। हालांकि, करीब एक साल बाद उन्होंने दोबारा टिंडर को लॉग इन कर लिया, इसी दौरान वो श्रुति से मिले थे।

45 फीसदी युवा लॉन्ग टर्म रिलेशनशिप में चाहते हैं जाना

इसी तरह दिल्ली के रहने वाले तारा सिंह और तनिष्क पाटियाल भी टिंडर पर मिले थे। उन्होंने बताया कि उनकी शादी को एक साल हो होने वाला है और नवंबर में अपनी शादी की एनिवर्सरी सेलिब्रेट करेंगे। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, टिंडर ने अपने सर्वे में बताया कि उन्होंने 18-25 की उम्र के एक हजार लोगों पर दस शहरों में सर्वे किया। इसमें सामने आया कि 45 फीसदी सिंगल युवा लॉन्ग टर्म रिलेशनशिप की खोज में थे। वहीं, शॉर्ट रिलेशनशिप में जाने के लिए बहुत कम लोग थे।

First published on: Sep 24, 2023 08:07 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

---विज्ञापन---

संबंधित खबरें
Exit mobile version