TrendingExit Polls 2023Rajasthan Assembly Election 2023Madhya Pradesh Assembly Election 2023Chhattisgarh Assembly Election 2023

---विज्ञापन---

एक ऑफर ने बदली 81 साल की बुजुर्ग महिला की जिंदगी; भीख मांगना छोड़ अब Instagram पर कमा रही लाखों

Burma Based Teacher Burma Based English Teacher Merlin Emotional Story: एक पुरानी कहावत है कि ऊपर वाला जब भी देता है तो झप्पर फाड़कर देता है, लेकिन जब लेने लगता है तो लेंटर तोड़कर ले भी लेता है। कुछ ऐसा ही घटित हो रहा है 81 साल की मर्लिन मोथासी नामक एक बुजुर्ग महिला के […]

Edited By : Balraj Singh | Updated: Sep 22, 2023 10:55
Share :

Burma Based Teacher Burma Based English Teacher Merlin Emotional Story: एक पुरानी कहावत है कि ऊपर वाला जब भी देता है तो झप्पर फाड़कर देता है, लेकिन जब लेने लगता है तो लेंटर तोड़कर ले भी लेता है। कुछ ऐसा ही घटित हो रहा है 81 साल की मर्लिन मोथासी नामक एक बुजुर्ग महिला के साथ। परमात्मा ने मर्लिन को नॉलेज और परिवार सब दिया, लेकिन धीरे-धीरे सब लुट गया। बचा तो सिर्फ एक विद्या का धन। इसी ने एक बार फिर से मर्लिन की जिंदगी बदल दी। कुछ दिन पहले ही यह बुजुर्ग महिला गली-कूचों में भीख मांगकर दिन तोड़ रही थी, मगर अब सोशल मीडिया पर लाखों रुपए कमा रही है। आइए जानें, कौन है मर्लिन मोथासी और आखिरी मोड़ पर आकर कैसे बदली जिंदगी…

दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बुजुर्ग महिला के पास बैठा एक युवक उसे अपने लिए वीडियो बनाने का ऑफर दे रहा है। दोनों अंग्रेजी में बड़े ही धाराप्रवाह के साथ बात कर रहे हैं। इस वीडियो की पड़ताल करने पर News 24 हिंदी ने पाया कि इसे 25 साल के मोहम्मद आशिक नाम एक डिजिटल मीडिया क्रिएटर ने अपने इंस्टाग्राम पेज abrokecollegekid पर शेयर किया था। इंटरनेट की ताकत ने अद्भुत काम किया।

  • चेन्नई की सड़कों पर भीख मांगकर पेट पाल रही थी बर्मा मूल की इंग्लिश टीचर मर्लिन मोथासी

  • धाराप्रवाह अंग्रेजी से प्रभावित हो डिजिटल क्रिएटर मोहम्मद आशिक ने वायरल किया वीडियो

हुआ यूं कि इस वीडियो में मोहम्मद आशिक के साथ फर्राटेदार अंग्रेजी बोलती नजर आ रही मर्लिन मोथासी नामक बुजुर्ग महिला को उनके एक पूर्व छात्र ने पहचान लिया। इसके बाद उन्होंने मर्लिन से जुड़ने के लिए वीडियो कॉल के माध्यम से संपर्क किया। यही वो वक्त था, जब मर्लिन की जिंदगी के गहरे जख्मों पर से पर्दा हटा।

एक-एक करके परिवार के सभी लोग दुनिया से चले गए तो…

हमारी पड़ताल में पता चला है कि मर्लिन मोथासी नामक यह बुजुर्ग महिला मूल रूप से पड़ोसी देश बर्मा से ताल्लुक रखती है और इन दिनों चेन्नई की सड़कों पर भीख मांगकर दिन तोड़ रही थी। जहां तक जीवन में इस बदलाव की वजह की बात है, मर्लिन बताती हैं कि वह वहां इंग्लिश टीचर थी और शादी के बाद वह भारत में आ गई थी। इसके बाद एक-एक करके परिवार के सभी लोगों की मौत हो गई तो मर्लिन भरे बुढ़ापे में अकेली पड़ गई। वृद्धाश्रम में वह रहना नहीं चाहती और इसी वजह से पेट भरने के लिए भीख मांगना शुरू कर दिया।

<

इसी बीच एक दिन डिजिटल मीडिया क्रिएटर मोहम्मद आशिक की मुलाकात मर्लिन से हुई तो वह उनके मुंह से फर्राटेदार अंग्रेजी सुनकर एक बार तो अवाक रह गए। बाद में उन्होंने (मोहम्मद आशिक ने) मर्लिन को एक धांसू ऑफर दिया कि अगर वह भीख मांगना छोड़ें तो वह उनकी जरूरतें पूरी करने के लिए उन्हें पैसे देते रहेंगे। हालांकि इस दौरान मोहम्मद आशिक ने मर्लिन मोथासी के सामने एक शर्त भी रखी कि इस सहयोग के बदले में उन्हें (मर्लिन मोथासी को) वीडियो बनाने में मदद करनी पड़ेगी।

मर्लिन को पसंद आई डील, अब हैं इस हाल में

मर्लिन को यह डील पसंद आई। अब मोहम्मद आशिक ने उन्हें एक बुजुर्ग देखभाल सुविधा में शिफ्ट कर दिया है, जहां उन्हें अधिक स्थिर और आरामदायक वातावरण मिल रहा है। साथ ही उनके नाम से इंस्टाग्राम अकाउंट बना दिया, जिस पर वह लोगों को अंग्रेजी सिखा रही हैं। बुजुर्ग दादी मर्लिन की फर्राटेदार अंग्रेजी ने लोगों को इतना प्रभावित किया कि अब उनके इंस्टाग्राम पेज के 6 लाख के करीब फॉलोअर्स हैं और उनके वीडियोज को करोड़ों लोग देख चुके हैं।

First published on: Sep 22, 2023 10:53 AM

---विज्ञापन---

संबंधित खबरें
Exit mobile version