TrendingUnion Budget 2024Aaj Ka RashifalAaj Ka MausamBigg Boss OTT 3

---विज्ञापन---

‘शुक्र है इंसान इन हालातों में भी जिंदा है’, शायरी लिख अखिलेश यादव ने बजट पर कसा तंज

Akhilesh Yadav Shayari On Budget : सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने संसद भवन के बाहर मीडिया से बात करते हुए सरकार पर हमला बोला फिर सोशल मीडिया पर शायरी लिखकर सरकार को घेरा। पढ़िए बजट पर अखिलेश यादव ने कौन सी शायरी लिखी है।

Edited By : Avinash Tiwari | Updated: Jul 23, 2024 16:25
Share :

Akhilesh Yadav Shayari On Budget : बजट 2024 संसद में पेश हो चुका है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट को संसद में पेश किया। बजट पेश होने के बाद वही हुआ, जो सालों से होता है। सत्ता पक्ष के लोग इस बजट की तारीफ करते नहीं थक रहे तो वहीं विरोधी कमियां गिनाने में पीछे नहीं है। समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने एक शायरी लिखकर सरकार पर हमला बोला है।

संसद से बाहर निकलते ही अखिलेश यादव ने सरकार को घेरना शुरू कर दिया। संसद परिसर में ही अखिलेश यादव ने कहा कि बजट के माध्यम से जब जनता ने आपको तीसरी बार चुनकर भेजा हो तो पक्की सरकारी नौकरी का क्या इंतजाम है? आपके पास कोई एमएसपी देने का इंतजाम है?” इतना ही नहीं अखिलेश यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश जैसा राज्य जो प्रधानमंत्री देता है, क्या वहां के किसानों के लिए बजट में कुछ है?”

शायरी के जरिए अखिलेश यादव ने कसा तंज

इसके बाद अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीर शेयर कर लिखा है कि ये बजट भी नाउम्मीदगी का ही पुलिंदा है, शुक्र है इंसान इन हालातों में भी जिंदा है। एक अन्य पोस्ट में उन्होंने लिखा कि ग्यारहवें बजट में बेरोजगारी-महंगाई, किसान-महिला-युवा का मुद्दा नौ दो ग्यारह हो गया है। शायरी के जरिए अक्सर अखिलेश यादव अपने मन की बात कहते हैं और सरकार पर हमला बोलते हैं। शायरी के साथ ही अखिलेश यादव ने जो तस्वीरें शेयर की हैं, उसमें वह सपा के सांसदों के साथ सदन से बाहर निकलते दिखाई दे रहे हैं।


अखिलेश यादव के इस पोस्ट पर एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि पिछली बार कहा था विदाई बजट है, हुई तो नहीं विदाई। एक अन्य ने लिखा कि नकारात्मकता फैलाने के बजाय, हमें सरकार के प्रयासों की सराहना करनी चाहिए और देश के विकास में योगदान देना चाहिए। एक ने लिखा कि यूपी वाले आने वाले विधानसभा चुनाव में जवाब देंगे। सरकार को ये नहीं भूलना चाहिए कि दिल्ली का रास्ता यूपी से ही होकर जाता है। एक ने लिखा कि ये बजट नहीं है, ये दिखावा है, अंदर से खाली और बाहर से देखने पर भरा हुआ लगता है।

यह भी पढ़ें : दो लड़कियां लड़ती रहीं, लड़के लेते रहे मजे, नोएडा में यूनिवर्सिटी कैंपस का वीडियो वायरल

वहीं अखिलेश यादव ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा बिहार और आंध्र प्रदेश के लिए बड़ी छूट की घोषणा पर सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि इन दोनों राज्यों को दी गई बड़ी छूट सरकार को बचाने के लिए है। सरकार ने आंध्र प्रदेश के लिए 15,000 करोड़ रुपये और बिहार के लिए ए 26,000 करोड़ रुपये की घोषणा की है।

First published on: Jul 23, 2024 04:25 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें
Exit mobile version