---- विज्ञापन ----
उत्तर प्रदेश में सातवें चरण का विधानसभा चुनाव संपन्न होते ही पांचों राज्यों के एग्ज़िट पोल सामने आ चुके हैं। इन राज्यों में में यूपी के अलावा उत्तराखंड, पंजाब और मणिपुर समेत गोवा शामिल है।
Goa Exit Poll: न्यूज 24 और टुडेज़ चाणक्या (News 24-Today's Chanakya Exit Polls 2022) की तरफ से आज शाम 4 बजे से आप लगातार उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, मणिपुर और गोवा विधानसभा चुनाव का सबसे सटीक एग्जिट पोल देख सकेंगे। एग्जिट पोल के नतीजे बताएंगे कि गोवा के वोटरों का रुझान किधर रहा।
सावंत ने यह भी कहा कि विपक्ष के दावों में कोई सच्चाई नहीं है कि उनके संक्वेलिम निर्वाचन क्षेत्र में उच्च मतदान प्रतिशत के कारण उन्हें नुकसान होने जा रहा है। उन्होंने कहा, मैं फिर कह रहा हूं कि बीजेपी 22 से ज्यादा सीटों के साथ जीत रही है।
उत्पल ने कहा, 'पिछले एक या दो महीने में, मैं पणजी में बहुत घूमा हूं और इस दौरान मुझे आप में से कई लोगों के साथ बातचीत करने का अवसर मिला है और अब मुझे मेरे पिता स्वर्गीय मनोहर पर्रिकर की पणजी और पोंजेकरों (पणजी निवासियों) की इतना प्यार, लगाव और गर्व वाली भावना का एहसास हो सका है।'
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सदानंद शेत तनावडे ने एक बयान में कहा, 'कांग्रेस को सपने देखना बंद कर देना चाहिए। उनके बयानों से सत्ता का लालच साफ झलकता है। जैसा कि मैंने पहले कहा, भारी मतदान से पता चलता है कि लोगों ने भाजपा को वोट दिया है। हमारी जीत और कांग्रेस की हार 10 मार्च को साफ हो जाएगी।
इन वोटिंग को लेकर, कांग्रेस पार्टी ने राज्य में राजनीतिक स्थिति और 10 मार्च को घोषित होने वाले विधानसभा चुनावों के परिणामों का आकलन किया। गोवा के अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के प्रभारी दिनेश गुंडू राव ने बताया, 'लोग बड़ी संख्या में निर्णायक वोट देने के लिए सामने आए हैं और उनकी अभिव्यक्ति परिणामों में देखी जाएगी।'
Goa Election 2022 Voting Update: गोवा विधानसभा चुनाव के तहत राज्य की सभी 40 सीटों पर वोटिंग हुई। जबकि 10 मार्च को मतों की गिनती होगी और चुनावी नतीजे आएंगे।
उत्तरी गोवा जिले के सांखालिम निर्वाचन क्षेत्र के एक बूथ पर वोट डालने के बाद, सावंत ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनसे सुबह फोन पर बात की और विधानसभा चुनाव के लिए अपनी शुभकामनाएं दीं।
राणे के वकील संग्राम देसाई ने कहा, 'विधायक नितेश राणे ने सिंधुदुर्ग के सिविल अस्पताल और सावंतवाड़ी जेल में रिहाई की औपचारिकताएं पूरी कीं।' गोवा विधानसभा चुनाव (2022) 14 फरवरी को एक ही चरण में होगा।
पीएम मोदी ने कहा, 'जो काम बीजेपी आज कर रही है उसकी जरूरत दशकों पहले से थी। गोवा के लोग लंबे अर्से से इंतजार कर रहे थे। क्या किसी केंद्र सरकार ने गोवा के महत्व को समझा। गोवा में कैसे टूरिज्म बढ़ सकता था। लेकिन उनको याद तब आती थी जब उनको सैर सपाटे करने होते थे।'