Saturday, 20 April, 2024

---विज्ञापन---

Hanuman Jayanti 2023: गुजरात के सांगरपुर में 54 फीट की हनुमान प्रतिमा, गृहमंत्री अमित शाह ने किया अनावरण

Hanuman Jayanti 2023: गुजरात के बोटाद जिले में गुरुवार को हनुमान जन्मोत्सव के मौके पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बजरंगबलि की 54 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण किया। इस दौरान मंदिर प्रबंधन के अधिकारी समेत काफी संख्या में लोग मौजूद रहे। इसके साथ ही गृहमंत्री 7 एकड़ जमीन पर बने भोजनालय का भी […]

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: Apr 7, 2023 12:25
Share :
Hanuman Jayanti 2023: 54 feet statue in Sangarpur, Gujarat, unveiled by Home Minister Amit Shah

Hanuman Jayanti 2023: गुजरात के बोटाद जिले में गुरुवार को हनुमान जन्मोत्सव के मौके पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बजरंगबलि की 54 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण किया। इस दौरान मंदिर प्रबंधन के अधिकारी समेत काफी संख्या में लोग मौजूद रहे। इसके साथ ही गृहमंत्री 7 एकड़ जमीन पर बने भोजनालय का भी उद्घाटन करेंगे।

30 हजार किलो है प्रतिमा का वजन

जानकारी के मुताबिक अहमदाबाद से करीब 150 किमी की दूरी पर बोटाद जिले के सालंगपुर में कष्टभंजन हनुमान मंदिर में 54 फीट ऊंची हनुमान प्रतिमा की स्थापना की गई है। मंदिर समिति के अधिकारियों की ओर से बताया गया है कि हनुमान जी की ये प्रतिमा पंच धातु से तैयार की गई है। प्रतिमा का वजन 30 हजार किलो ग्राम है। बताते हैं कि आसपास के इलाके समेत पूरे गुजरात में इस हनुमान मंदिर की काफी मान्यता है।

और पढ़िए – 6 अप्रैल को है हनुमान जयंती, ऐसे करेंगे पूजा तो बजरंग बली होंगे प्रसन्न

यहां शनिदेव के प्रकोप से बचाते हैं बजरंगबलि

स्थानीय मान्यताओं और कथाओं के मुताबिक इस मंदिर को शनिदेव के प्रकोप से बचाने वाला माना जाता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि शनिदेव ने एक बार लोगों पर अपना प्रकोप दिखा दिया। लोगों में हाहाकार मच गया। इस पर हनुमान जी को गुस्सा आ गया। वे शनिदेव से युद्ध कर लोगों को मुक्त कराने के लिए निकल पड़े।

और पढ़िए – Mission Karnataka: भाजपा ने झोंकी पूरी ताकत, PM मोदी से लेकर स्टार नेताओं की उतारी फौज

इसलिए पड़ा कष्टभंजन हनुमान मंदिर

जब शनिदेव को इस बारे में जानकारी हुई तो वे घबरा गए। उन्होंने हनुमान जी से बचने के लिए स्त्री रूप धारण कर लिया, क्योंकि बजरंगबलि ब्रह्मचारी थे, लेकिन हनुमान जी ने उन्हें पहचान लिया। पहचान होते ही शनिदेव ने हनुमान जी से माफी मांगी। इस पर हनुमान शनिदेव को दबा लिया और लोगों को मुक्ति दिलाई। तभी से इस मंदिर का नाम कष्टभंजन हनुमान मंदिर पड़ गया।

देश की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-

First published on: Apr 06, 2023 01:28 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें