---विज्ञापन---

हैकर्स के 5 फोन नंबरों का खुलासा, फोन उठाते ही खाता खाली!

Fraud Phone Numbers List: हैकर्स के 5 नंबरों के बारे में पता चल गया है, जिसे जानकर आप सावधानी रख सकते हैं।

Edited By : Shubham Upadhyay | Updated: Nov 6, 2023 21:41
Share :
scam calls, fraud phone numbers list, fraud phone number checker, 12 fraudulent phone numbers, Avoid answering calls and messages, sim swap fraud,स्कैम कॉल, धोखाधड़ी वाले फ़ोन नंबरों की सूची, धोखाधड़ी वाले फोन नंबर चेकर, 12 धोखाधड़ी वाले फोन नंबर,
Photo Credit: Google

Fraud Phone Numbers List: साल 2023 में फ्रॉड के केस लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। हैकर्स भी किसी के साथ ठगी करने के लिए नए-नए तरीके ला रहे हैं। इससे हैकर्स को ट्रेस करना बेहद ही मुश्किल होता जा रहा है। उन्हीं में से एक तरीका है कि कॉल करके लोगों को अपने जाल में फंसाया जा रहा है। BeenVerified की रिपोर्ट में उन 5 नंबरों के बारे में बताया है जिन से ठगी का काम किया जाता है। इसलिए आपको उन 5 नंबरों के बारे में जानना जरुरी है, जिससे आप अपनी मेहनत की पूंजी को सेफ रख पाएं।

1. 865630-4266

ये वो नंबर है जिससे खाता अनलॉक करने की बात कही गई थी। मतलब ये कि आपका अकाउंट ब्लॉक हो गया है, अगर इसे अनब्लॉक करना चाहते हैं तो दी हुई लिंक पर क्लिक करें। जैसे ही लिंक पर क्लिक किया जाता है, वैसे ही वायरस की एंट्री फोन में हो जाती है।

2. 469709-7630

ये वो नंबर है जिससे मदद की गुहार लगाई गई है। यानी मैं आपके रिश्तेदार का भाई बोल रहा हूं, मुझे 2,000 रुपए की जरुरत है, जल्द ही सेंड कर दें। कई लोग बातों में आकर पैसे सेंड भी कर देते हैं। और जब वापसी की बात आती है तो फोन नंबर स्विच ऑफ मिलता है।

3. 863532-7969

इस नंबर से बताया गया कि आपका डेबिट कार्ड बंद कर दिया गया है, इसलिए अगर आप जारी रखना चाहते हैं तो भेजी गई लिंक पर क्लिक करें और अपने कार्ड डिटेल्स वहां दर्ज करें। ऐसा करने से सारी डिटेल्स हैकर्स के पास पहुंच जाती है। साथ ही विश्वास में आकर हम ओटीपी के बारे में बता दिया करते हैं।

4. 312339-1227

इस नंबर से नई-नई स्कीम के जाल में फंसाया गया है। जैसे वजन घटाना चाहते हैं तो ये क्लास ज्वॉइन करें। उसके लिए पूरा रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरें। उस फॉर्म में ही यूजर्स की सारी डिटेल्स ले ली जाती है।

यह भी पढ़ें- EV कंपनी का शेयर बन गया रॉकेट, 1 साल में दिया 110 फीसदी का शानदार रिटर्न

5. 347437-1689

ये नंबर बिजनेस बढ़ाने के लिए टिप्स देने का वादा करता है। कहा जाता है कि अपना कारोबार बढ़ाना चाहते हैं तो दिए हुए लिंक पर क्लिक करें, सलाह के साथ छोटे लोन का भी सहारा मिल जाएगा। लिंक पर क्लिक करते ही बैंक अकाउट से खाता खाली होने का मैसेज आ जाता है।

ऐसे में अगर आप सेफ रहना चाहते हैं तो किसी भी अनजान नंबर की लिंक पर क्लिक ना करें। साथ में ओटीपी तो किसी भी हालत में ना बताएं। सावधानी अगर रखी जाएगी, तो कोई भी हैकर अकाउंट हैक नहीं कर पाएगा।

First published on: Nov 06, 2023 09:41 PM
संबंधित खबरें