---विज्ञापन---

ऑस्ट्रेलिया: हंटर वैली में यात्रियों से भरी बस हादसे की शिकार; 10 लोगों की मौत, 11 अस्पताल में भर्ती

Hunter Valley Accident: ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स के हंटर वैली क्षेत्र में शादी के मेहमानों को ले जा रही एक बस हादसे की शिकार हो गई। हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि 11 अन्य को अस्पताल ले जाया गया है। ऑस्ट्रेलिया स्थित द सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड ने रविवार देर रात ये […]

Edited By : Om Pratap | Updated: Jun 12, 2023 08:10
Share :
Hunter Valley, Hunter Valley bus crash, Waratah, Australia bus crash, New South Wales, Greta, Cessnock Mayor, Jay Suvaal

Hunter Valley Accident: ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स के हंटर वैली क्षेत्र में शादी के मेहमानों को ले जा रही एक बस हादसे की शिकार हो गई। हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि 11 अन्य को अस्पताल ले जाया गया है। ऑस्ट्रेलिया स्थित द सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड ने रविवार देर रात ये जानकारी दी।

जानकारी के मुताबिक, ग्रेटा में हंटर एक्सप्रेसवे ऑफ-रैंप के पास वाइन कंट्री ड्राइव पर दुर्घटनास्थल पर रात भर आपातकालीन सेवाएं काम कर रही थीं। पुलिस ने कहा कि प्रारंभिक पूछताछ से पता चला है कि 11 लोगों को हेलीकॉप्टर और सड़क मार्ग से अस्पताल ले जाया गया है जबकि बस में सवार 18 अन्य यात्री सकुशल बच गए।

बस ड्राइवर को भी अस्पताल में कराया भर्ती

समाचार रिपोर्ट के अनुसार, बस के चालक को पुलिस सुरक्षा में अस्पताल ले जाया गया है। सड़क और हवाई मार्ग से घायल पीड़ितों को हंटर वैली के न्यू लैंबटन हाइट्स में जॉन हंटर अस्पताल और वारताह में मेटर अस्पताल ले जाया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।

एक क्राइम सीन बनाया गया है, जिसका सोमवार को विशेषज्ञ फॉरेंसिक पुलिस और क्रैश इन्वेस्टिगेशन यूनिट की ओरक से विश्लेषण किया जाएगा। सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड ने बताया कि सेस्नॉक के मेयर जे सुवाल ने बस दुर्घटना की खबर को भयानक बताया।

द सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड की रिपोर्ट के मुताबिक, नाइन टुडे के कार्यक्रम से बात करते हुए जय सुवाल ने कहा कि यह कुछ ऐसा है जिसके बारे में कोई भी जानना नहीं चाहता है। उन्होंने आगे कहा, “मेरे विचार स्पष्ट रूप से दुर्घटना में शामिल लोगों के साथ हैं, लेकिन उनके परिवार और दोस्तों के साथ-साथ घटनास्थल पर सबसे पहले प्रतिक्रिया देने वालों के साथ हैं क्योंकि यह वास्तव में उनके लिए भी भयानक रहा होगा।”

First published on: Jun 12, 2023 08:08 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें