Thursday, 18 April, 2024

---विज्ञापन---

अमित शाह ने बताया ‘सक्सेस मंत्र’, 2047 में भारत ऐसे बनेगा विश्व गुरु

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि अगर देशवासी अगले 25 वर्षों में देश के विकास के संकल्पों को पूरा करते हैं, तो भारत विश्व गुरु बन जाएगा। अमित शाह ने कहा कि 2047 में कैसा होगा भारत? किस क्षेत्र में कैसा होगा? शिक्षा, स्वास्थ्य और विकास के क्षेत्र में कैसा होगा? यह […]

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: Aug 3, 2022 14:24
Share :

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि अगर देशवासी अगले 25 वर्षों में देश के विकास के संकल्पों को पूरा करते हैं, तो भारत विश्व गुरु बन जाएगा। अमित शाह ने कहा कि 2047 में कैसा होगा भारत? किस क्षेत्र में कैसा होगा? शिक्षा, स्वास्थ्य और विकास के क्षेत्र में कैसा होगा? यह साल भारत को हर क्षेत्र में बेहतर बनाने का साल है। अगर हम इन मूल बातों पर काम करें और अगले 25 वर्षों में अपने लक्ष्यों को पूरा करें तो फिर 25 वर्षों के बाद भारत विश्व गुरु बन जाएगा।

‘हर घर तिरंगा’ अभियान (13 से 15 अगस्त) के दौरान प्रत्येक नागरिक से अपने घरों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने का आग्रह करते हुए अमित शाह ने मंगलवार को कहा कि यह कार्यक्रम दुनिया को भारत के लोगों की समृद्धि के लिए दृढ़ संकल्प के बारे में एक संदेश देता है।

शाह ने ‘हर घर तिरंगा’ अभियान का मकसद भी बताया

उन्होंने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव (AKAM) के तहत प्रत्येक घर में झंडा फहराने का आह्वान युवा पीढ़ी को 90 साल के लंबे संघर्ष के दौरान स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदानों के बारे में बताने और उनमें देशभक्ति की भावना पैदा करने के लिए है।

अमित शाह ने कहा कि ‘हर घर तिरंगा’ अभियान दुनिया के लिए एक संदेश है कि प्रत्येक भारतीय नागरिक अगले 25 वर्षों तक एकजुट होकर काम करेगा। संविधान की अपेक्षा के अनुसार, विकास, उपलब्धि, सुरक्षा और ले जाने के लिए भारतीय संस्कृति को आगे बढ़ाएं।

अमित शाह राष्ट्रीय ध्वज को डिजाइन करने वाले स्वतंत्रता सेनानी पिंगली वेंकैया की 146वीं जयंती मनाने के लिए आयोजित एक कार्यक्रम ‘तिरंगा उत्सव’ में बोल रहे थे। अमित शह ने इस दौरान वेंकैया के सम्मान में एक स्मारक डाक टिकट भी जारी किया गया।

पीएम मोदी ने भी देशवासियों से की ये अपील

उधर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी स्वतंत्रता दिवस समारोह से पहले अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपनी प्रोफ़ाइल पिक्चर को ‘तिरंगा’ में बदल दिया। पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि ऐसे समय में जब हम आज़ादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं, हमारा देश #HarGharTiranga के लिए तैयार है, जो हमारे तिरंगे को मनाने के लिए एक सामूहिक आंदोलन है। मैंने अपने सोशल मीडिया पेजों पर डीपी बदल दी है और आपसे भी ऐसा करने की अपील है।

इससे पहले रविवार को ‘मन की बात’ रेडियो कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव के तहत 13 से 15 अगस्त तक एक विशेष आंदोलन ‘हर घर तिरंगा’ का आयोजन किया जा रहा है। आइए हम अपने घरों में राष्ट्रीय ध्वज फहराकर इस आंदोलन को आगे बढ़ाएं। उन्होंने कहा कि ‘हर घर तिरंगा’ आजादी का अमृत महोत्सव के तत्वावधान में लोगों को तिरंगा घर लाने और भारत की आजादी के 75 वें वर्ष को चिह्नित करने के लिए इसे फहराने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए एक अभियान है।

First published on: Aug 03, 2022 02:24 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें