TrendingUP Lok Sabha Electionlok sabha election 2024IPL 2024News24PrimeBihar Lok Sabha Election

---विज्ञापन---

वाराणसी में गंगा किनारे लग्जरी टेंट सिटी, क्या है खासियत और रेट… पीएम मोदी की कल्पना साकार

वाराणसी से पीयूष आचार्य की रिपोर्ट: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के वाराणसी (Varanasi) जिले में जल्द ही एक लग्जरी टेंट सिटी (Tent City in Varanasi) अपना रूप लेने वाली है। पीएम मोदी की कल्पानाओं के अनुरूप गंगा किनारे रेत में तैयार हो रही इस टेंट सिटी में लग्जरी सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी। मगर, सरकार की […]

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: Dec 29, 2022 20:13
Share :

वाराणसी से पीयूष आचार्य की रिपोर्ट: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के वाराणसी (Varanasi) जिले में जल्द ही एक लग्जरी टेंट सिटी (Tent City in Varanasi) अपना रूप लेने वाली है। पीएम मोदी की कल्पानाओं के अनुरूप गंगा किनारे रेत में तैयार हो रही इस टेंट सिटी में लग्जरी सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी। मगर, सरकार की ओर से बनाई इस खास सिटी में शराब और तामसिक भोजन नहीं परोसा जाएगा।

शुरुआत में 270 टेंट लगाए गए

जानकारी के मुताबिक वाराणसी में गंगा किनारे टेंट सिटी की कल्पना पीएम मोदी ने काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण के समय की थी। जो अब साकार होने जा रही है। वाराणसी के कमिश्नर ने खुद इसके बारे में जानकारी दी है। बताया कि गंगा पार रेत पर करीब सौ एकड़ में 600 टेंट बनाए जाने थे, लेकिन शुरुआत में इस बार 270 टेंट ही बनाए गए हैं। इसके लिए बाकायदा टैरिफ भी जारी किया गया है।

गुजरात के केवरिया टेंट सिटी के तर्ज हुई तैयार 

वाराणसी के अधिकारियों के मुताबिक 12 जनवरी 2023 तक इस टेंट सिटी को पूरी तरह से तैयार कर लिया जाएगा। फिलहाल यहां अंतिम चरण काम चल रहा है। इस टेंट सिटी में चार तरह कॉटेज गंगा दर्शन विला, काशी सूट, प्रीमियम टेंट और डीलक्स टेंट (डीलक्स, सुपर डीलक्स और सूट कॉटेज सुविधाओं के साथ) हैं। वाराणसी कमिश्नर ने बताया कि यहां 4500 रुपये से लेकर 20 हजार रुपये तक के टेंट है। इन टेंट के अंदर लगभग सभी तरह की सुविधाएं मौजूद हैं।

यहां सब कुछ सात्विक, शराब प्रतिबंधित

इस टेंट सिटी में सब कुछ सात्विक रखा गया है। यहां किसी भी तरह का तामसिक भोजन या शराब पूरी तरह से प्रतिबंधित है। इस टेंट सिटी के लिए ऑनलाइन बुकिंग भी शुरू हो रही है। अधिकारियों के मुताबिक 15 जनवरी से इसे पर्यटकों के लिए खोल दिया जाएगा। सुविधाओं के नाम पर यहां कम्युनिटी हॉल, योगा पार्क और वाटर स्पोर्ट्स जैसी सुविधाएं भी मौजूद रहेंगी।

वाराणसी घराने की प्रस्तुतियां भी देखने को मिलेंगी

इसके अलावा वाराणसी के पारंपरिक व्यंजन भी लोगों को परोसे जाएंगे। साथ ही वाराणसी घराने की सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी होंगी। दावा किया जा रहा है कि इस टेंट सिटी के अंदर वो सारी सुख सुविधाएं हैं, जो एक होटल में होती है। गंगा की गोद में बनी इस टेंट सिटी में आपको निश्चित तौर पर सुखद एहसास होगा। बहरहाल वाराणसी समेत सभी लोगों को इस अनौखी सिटी के खुलने का इंतजार है।

First published on: Dec 29, 2022 08:11 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें
Exit mobile version