TrendingUP Lok Sabha Electionlok sabha election 2024IPL 2024News24PrimeBihar Lok Sabha Election

---विज्ञापन---

Uttarakhand: भर्तियों में धांधली की CBI जांच कराने के लिए प्रदर्शन कर रहे युवा हुए उग्र, पथराव, गाड़ियां तोड़ीं Video

Uttarakhand: उत्तराखंड (Uttarakhand) के देहरादून (Dehradun) में गुरुवार में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब भर्ती में गड़बड़ियों को लेकर प्रदर्शन कर रहे बेरोजगार युवा उग्र हो गए। बताया गया है कि इस दौरान युवाओं ने पुलिस और प्रशासन की टीमों पर पथराव कर दिया। इसमें कई गाड़ियां टूट गईं। राजपुर मार्ग पर जुटे सैकड़ों […]

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: Feb 9, 2023 18:41
Share :

Uttarakhand: उत्तराखंड (Uttarakhand) के देहरादून (Dehradun) में गुरुवार में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब भर्ती में गड़बड़ियों को लेकर प्रदर्शन कर रहे बेरोजगार युवा उग्र हो गए। बताया गया है कि इस दौरान युवाओं ने पुलिस और प्रशासन की टीमों पर पथराव कर दिया। इसमें कई गाड़ियां टूट गईं।

राजपुर मार्ग पर जुटे सैकड़ों बेरोजगार युवा

जानकारी के मुताबिक उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में गुरुवार को मुख्य मार्ग राजपुर रोड पर सैकड़ों की संख्या में युवा एकट्ठे हो गए। युवाओं का आरोप है कि भर्तियों में धंधली की जा रही है। प्रतियोगी परीक्षाओं में बैठने वालों का कहना है कि प्रदेश सरकार पहले नकलरोधी कानून बनाए। इसके बाद कोई भर्ती कराए।

पथराव के बाद पुलिस ने किया लाठीचार्ज!

इसके साथ ही उन्होंने पूर्व में हुई भर्तियों में गड़बड़ियों की सीबीआई जांच कराने की मांग की। राजपुर रोड पर विरोध प्रदर्शन के दौरान उनकी पुलिस और प्रशासन से झड़प हो गई। देखते ही देखते बेरोजगार युवकों ने पुलिस बल पर पथराव कर दिया। उनके वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया। इसके बाद पुलिस भी लाठियां भांजनी शुरू कर दीं।

प्रदेश सरकार के मंत्री पहुंचे युवाओं को शांत कराने

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार भर्तियों में अनियमितताओं की सीबीआई जांच की मांग को लेकर विरोध कर रहे कई प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। मामला बढ़ता देख प्रदेश सरकार के मंत्री भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने आक्रोशित युवाओं को समझाने का प्रयास किया।

First published on: Feb 09, 2023 06:41 PM

---विज्ञापन---

संबंधित खबरें
Exit mobile version