TrendingMP Board Result 2024lok sabha election 2024IPL 2024UP Lok Sabha ElectionNews24PrimeBihar Lok Sabha Election

---विज्ञापन---

Noida में सुपरटेक कैप्टाउन सोसायटी की 15वीं मजिल से गिरी महिला, हत्या या आत्महत्या में उलझी पुलिस

Noida: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के नोएडा (Noida) जिले से सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां के सेक्टर 113 थाना क्षेत्र में सुपरटेक कैप्टाउन सोसायटी (Supertech Capetown Society) में 15 मंजिल से गिरकर महिला की मौत हो गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। […]

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: Jan 27, 2023 13:00
Share :

Noida: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के नोएडा (Noida) जिले से सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां के सेक्टर 113 थाना क्षेत्र में सुपरटेक कैप्टाउन सोसायटी (Supertech Capetown Society) में 15 मंजिल से गिरकर महिला की मौत हो गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस इस मामले में कई पहलुओं को लेकर जांच कर रही है।

पेशे से वकील थी महिला! 

जानकारी के मुताबिक सुषमा नाम की महिला नोएडा के सेक्टर 113 थाना क्षेत्र स्थित सुपरटेक कैप्टाउन सोसायटी में रहती थी। बताया गया है कि वह पेशे से वकील थीं। शुक्रवार को महिला अचानक सोसायटी की 15वीं मंजिल से नीचे आ गिरी। घटना के बाद सोसायटी में हड़कंप मच गया। काफी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए। लोगों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में आएगा मौत का कारण

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस के मुताबिक जांच के बाद प्रथम दृश्ट्या मामला खुदकुशी का लग रहा है। पुलिस ने महिला के परिवार वालों से भी मामले को लेकर पूछताछ और छानबीन की है। परिवार वालों ने बताया कि वह पिछले कुछ दिनों से मानसिक तौर पर परेशान थी।

हत्या या आत्महत्या को सुलझाएगी पुलिस

हालांकि अभी कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। थाना पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। पुलिस आत्महत्या और हत्या, दोनों ही पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है। जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा। बता दें कि पिछले कुछ दिनों में नोएडा और ग्रेटर नोएडा में आत्महत्या के कई मामले सामने आए हैं।

First published on: Jan 27, 2023 01:00 PM

---विज्ञापन---

संबंधित खबरें
Exit mobile version